बॉलीवुड

Kartik Aryan की Shehzada किस साऊथ इंडियन फिल्म की रीमेक है?

Kartik Aryan की Shehzada किस साऊथ इंडियन फिल्म की रीमेक है?
x
Shehzada is a remake of which South Indian film: शहज़ादा का ट्रेलर देखने के बाद लगा इसे बनाया ही क्यों गया है?

Shehzada is a remake of which South Indian film: रीमेक फिल्मों का चलन बॉलीवुड को डुबोए दे रहा है. अच्छे अच्छे एक्टर्स का करियर इसी चक्कर में बर्बाद होने की कगार पर आ चुका है. फिर भी बॉलिवुड के मेकर्स बार-बार वही गलती रिपीट कर रहे हैं. अब कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा का ट्रेलर आया है. जिसे देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि इसे बनाने की जरूरत ही क्या थी? जिस साऊथ इंडियन फिल्म की यह नकल है उसे ही हिंदी में रिलीज कर देते!

कार्तिक आर्यन की शहज़ादा किस साऊथ इंडियन फिल्म की रीमेक है

बता दें कि कार्तिक आर्यन की नई फिल्म असल में नई नहीं है. ये एक कॉपी यानी रीमेक है साऊथ इंडियन फिल्म "अला वैकुंठपुरमुलो '' जो ओरिजिनली अल्लू अर्जुन की फिल्म है. Ala Vaikunthapurramuloo में जो रोल Allu Arjun ने किया था वही किरदार Shahzada में Kartik Aaryan निभा रहे हैं.

ये एक प्योर मसाला फिल्म है जो असलियत में साऊथ इंडियन एक्टर पर ही जचती है. मगर कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में काम करके अपने अच्छे-खासे स्टरडम को बिगाड़ने का काम किया है. फैंस का कहना है कि भूल भुलैया 2 करने के बाद कार्तिक को किसी साऊथ इंडियन फिल्म की रीमेक नहीं करनी चाहिए थी. जिस फिल्म को लोग पहले ही देख चुके हैं वही कहानी को नए किरदार के साथ दोबारा क्यों देखने जाएंगे?

शहजादा की कहानी

इस फिल्म की कहानी वही है जो अल्लू अर्जुन की फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo में थी. कार्तिक आर्यन को 25 साल बाद पता चलता है कि जिसे वो अबतक अपना पिता मानता था वो उसके असली पिता नहीं है बल्कि वह एक रॉयल फैमिली से ताल्लुख रखता है. इसके बाद कार्तिक आर्यन उस शाही पैलेस और अपने असली पिता की संपत्ति पर दावा ठोकने के लिए चले जाते हैं.

Ala Vaikunthapurramuloo Vs Shahzada



शहजादा भले ही कार्तिक आर्यन के क्रेज के चलते पैसे कमा ले लेकिन एक बात पक्की है कि ये फिल्म डूबते हुए बॉलिवुड की नैया पार लगाने में कोई मदद नहीं कर सकती। क्योंकि यह कोई ओरिजिनल फिल्म नहीं है. बस एक तेलगु कॉमेडी फिल्म की हिंदी रीमेक है.


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story