- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Johnny Depp की एक्स...
Johnny Depp की एक्स वाईफ Amber Heard ने Hollywood छोड़ दिया! लेकिन क्यों?
Amber Heard has left Hollywood: हॉलिवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में गिनी जानें वाली एक्ट्रेस एम्बर हर्ड ने हॉलीवुड छोड़ दिया (Amber Heard quit Hollywood). अपने एक्स हस्बैंड Johnny Depp पर घरेलु मारपीट का झूठा केस लगाने और कोर्ट में केस हारने के बाद Amber Heard को कोई भी पसंद नहीं कर रहा था. यहां तक कि Johnny Depp के फैंस एक्ट्रेस से इतने नाराज हो गए थे कि लाखों फैंस ने यह पिटीशन लगा दी थी कि Amber Heard को Aquaman And The Lost Kingdom फिल्म से ही हटा दिया जाए.
Hollywood Reports की मानें तो Amber Heard ने पूरी तरह Hollywood शहर छोड़ दिया है और स्पेन में जाकर शिफ्ट हो गई हैं. Amber Heard ने ऐसा इसी लिए किया क्योंकी वह अपनी 2 साल की बेटी Oonagh Paige को Hollywood में रहकर परवरिश नहीं देना चाहतीं। हालांकि फैंस का कहना है कि Amber Heard ने फिल्म इंडस्ट्री और शहर इसी लिए छोड़ा है क्योंकी केस हारने के बाद वह जिल्ल्त भरी जिंदगी नहीं जी पा रही थीं और बेटी की परवरिश तो सिर्फ एक बहाना है.
Amber Heard के एक दोस्त ने बताया- उन्हें स्पेनिश अच्छी तरह से आती है. और वो वहां अपनी बेटी के साथ बहुत खुश हैं. हॉलीवुड के शोर-शराबे से दूर अपनी बेटी की अच्छी तरह से परवरिश कर रही हैं. मुझे नहीं लगता कि उन्हें काम की तलाश में जल्द हॉलीवुड लौटने की जल्दी पड़ी है. लेकिन वो वापस जरूरत लौटेंगी जब सही वक़्त होगा और सही काम मिलेगा।
46 लाख लोगों ने पिटीशन लगा दी थी
पिछले साल जुलाई में Amber Heard ने अपने पति Johnny Depp पर मारपीट के आरोप लगाए थे. एम्बर ने खुद को बेचारा साबित करने के लिए झूठे सबूत पेश किए थे. इस चक्कर में Johnny Depp की बहुत बदनामी हुई थी. यहां तक कि Disney ने उन्हें Pirates Of Caribbean के अगले प्रोजेक्ट से निकाल दिया था. लेकिन बाद में जॉनी केस जीत गए. इसके बाद 4.6 मिलियन फैंस ने एम्बर के खिलाफ पिटीशन लगाकर उन्हें DC की अपकमिंग फिल्म Aquaman And The Lost Kingdom से हटाने की मांग की थी.