- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- John Abraham Pathaan...
John Abraham Pathaan Controversy: शाहरुख़ से हो गई जॉन अब्राहम की खटपट! पठान से जुड़ा सवाल पूछने पर इवेंट छोड़कर चले गए एक्टर
John Abraham Pathan Controversy: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) के करियर की सबसे बड़ी फिल्म पठान (Pathaan) 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. लेकिन रिलीज से पहले ऐसा लग रहा है कि जॉन की फिल्म के लीड हीरो शाहरुख़ खान से कोई खटपट हो गई है. ऐसा इस लिए कहा जा रहा है क्योंकि जॉन अब्राहम पठान से जुड़ा सवाल पूछने पर नाराज हो गए और इवेंट छोड़कर ही चले गए.
एक पत्रकार ने जॉन से पठान के ट्रेलर को लेकर सवाल पुछा था. मगर एक्टर ने बिना कोई जवाब दिए कहा 'नेक्स्ट क्वेश्चन' तब रिपोर्टर ने पठान से जुड़ा दूसरा सवाल किया, जिसपर जॉन ने थैंक यू कहा और बीच इवेंट से उठकर चले गए. एक्टर के ऐसे रिएक्शन से लोगों को लग रहा है कि शायद जॉन की पठान के मेकर्स या SRK से किसी बात को लेकर अनबन हो गई है
जॉन अब्राहम पठान कंट्रोवर्सी
दरअसल जॉन अब्राहम एक हेल्थ केयर ब्रांड के प्रेस इवेंट में गए थे. जिसमे एक रिपोर्टर ने उनसे पठान से जुड़ा सवाल किया। लेकिन जॉन ने रिपोर्टर के सवाल का बड़ी बेरुखी के साथ रिएक्शन देते हुए कहा 'अगला सवाल' इसी बात को लेकर अब ऐसी चर्चा हो रही है कि जॉन पठान के ट्रेलर या SRK से नाखुश हैं.
बता दें कि जॉन अब्राहम ने यूएस बेस्ड कंपनी Guardian Healthcare की कुछ हिस्सेदारी यानी स्टेक खरीदा था. जो इंडिया में GNC के नामपर अपने प्रोडक्ट बेचती है. 10 जनवरी को GNC का इवेंट था. जहां जॉन पहुंचे थे और तमाम सवालों के जवाब दे रहे थे. लेकिन जॉन तब अजीब बर्ताव कर बैठे जब उनसे उनकी ही फिल्म पठान से जुड़ा सवाल पूछ लिया गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है
John Abraham Walk Off Video
Congratulations to #LondonTube for 160th birthday.
— KRK (@kamaalrkhan) January 11, 2023
जॉन पठान के सवाल पर हुए नाराज
रिपोर्टर जॉन से पूछता है ''सर आज ही पठान का ट्रेलर आया है.'' इससे पहले ही सवाल पूरा होता जॉन अब्राहम कहते हैं 'नेक्स्ट क्वेश्चन' यानी अगला सवाल. इसके बाद दूसरा रिपोर्टर पूछता है ''सर पठान के बारे में कुछ दो लाइन बोल दीजिए. आपने कुछ टिप्स दी शाहरुख सर को फिटनेस को लेकर?'' तो जॉन ये सवाल सुनते ही अपनी कुर्सी से उठ जाते हैं और कहते हैं 'चलें' और चले जाते हैं.
अब जॉन के इस बर्ताव को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. लोगों का कहना है कि लगता है किसी बात को लेकर जॉन शाहरुख़ खान से नाराज हो गए हैं या उनकी YRF वालों ने खटपट हो गई है.