बॉलीवुड

Jawan Box Office Collection Day 17: शाहरुख खान के 'जवान' का जलवा, गदर 2 और पठान के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
24 Sept 2023 12:11 PM IST
Updated: 2023-09-24 06:50:55
Jawan Box Office Collection Day 17: शाहरुख खान के जवान का जलवा, गदर 2 और पठान के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा
x
Jawan Box Office Collection Day 17: शाहरुख खान- नयनतारा की फिल्म जवान के 14वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं. रिलीज के दूसरे मंगलवार को जवान 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.

Jawan Box Office Collection Day 17: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और जबरदस्त कमाई कर रही है. 'जवान' की सुनामी ऐसी है कि इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सामने शाहरुख की खुद की फिल्म 'पठान' भी हवा में उड़ गई. भारत में 75 करोड़ से ओपनिंग करने वाली 'जवान' ने 13वे दिन यानी दूसरे मंगलवार को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस में 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है और सबसे तेजी से 500 करोड़ क्लब में दाखिल होने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. जवान ने KGF 2, गदर 2 और पठान के लाइफटाइम कलेक्शन को क्रॉस कर दिया है।

जबकि रिलीज के चौथे दिन यानी पहले रविवार को फिल्म ने 81 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं इस कमाई को हासिल करके फिल्म पहली हिंदी ऑफ ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. तो आइये जानते हैं, जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन? जवान फिल्म कैसी है? फैमली के साथ जवान देखें? जवान ने कुल कितनी कमाई की? जवान हिट है या फ्लॉप? ऐसे सवालों का जवाब हम आपको देने वाले हैं.

Jawan Box Office Collection Day 17

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, शाहरुख खान, नयनतारा की फिल्म जवान ने रिलीज के 17वें दिन यानि तीसरे शनिवार 23 सितंबर को इंडियन बॉक्स ऑफिस में कुल 12.86 करोड़ रुपए की कमाई की है.

जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन / Jawan Box office Collection Day Wise

DayBOC HindiBOC TamilBOC TeluguTotal
Day-1, Thursday65.50 Cr5.50 Cr4.00 Cr75.00 Cr
Day-2, Friday46.23 Cr3.87 Cr3.13 Cr53.23 Cr
Day-3, Saturday68.72 Cr5.34 Cr3.77 Cr77.83 Cr
Day-4, Sunday71.63 Cr5.00 Cr3.47 Cr80.10 Cr
Day-5, Monday27.80 Cr1.50 Cr1.20 Cr30.50 Cr
Day-6, Tuesday24.00 Cr1.05 Cr0.95 Cr26.00 Cr
Day-7, Wednesday21.30 Cr1.00 Cr0.90 Cr23.20 Cr
Day-8, Thursday20.10 Cr0.80 Cr0.70 Cr21.60 Cr
Day-9, Friday18.10 Cr0.41 Cr0.59 Cr19.10 Cr
Day-10, Saturday30.10 Cr0.80 Cr0.90 Cr31.80 Cr
Day-11, Sunday34.26 Cr
1.11 Cr1.48 Cr36.85 Cr
Day-12, Monday14.25 Cr0.70 Cr1.30 Cr16.25 Cr
Day-13, Tuesday12.90 Cr0.50 Cr1.00 Cr14.40 Cr
Day-14, Wednesday8.60 Cr0.35 Cr0.65 Cr9.60 Cr
Day-15, Thursday7.25 Cr0.30 Cr0.55 Cr8.10 Cr
Day-16, Friday7.10 Cr 0.15 Cr0.35 Cr7.60 Cr
Day-17, Saturday12.09 Cr0.32 Cr0.45 Cr12.86 Cr
Total Box Office Collection489.93 Cr28.70 Cr25.39 Cr546.44 Cr

Jawan Week Wise BO Collections

Jawan 1st Week BOC : गुरुवार, 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का पहला वीक शानदार रहा. जवान ने पहले वीक में फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ 389.88 करोड़ रुपए की कमाई की. हिन्दी भाषा में फिल्म ने 347.98 करोड़, तमिल में 23.86 करोड़ और तेलुगू में फिल्म ने 18.04 करोड़ रुपए का कलेक्शन रिलीज के पहले हफ्ते किया।

Jawan 2nd Week BOC : जवान का दूसरा सप्ताह भी काफी जबर्दस्त रहा। सेकंड वीक पर फिल्म ने हिन्दी भाषा में 125.46 करोड़, तमिल में 4.17 करोड़ और तेलुगू में 6.47 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर डाला। इस तरह से दूसरे वीक फिल्म ने कुल 136.10 करोड़ रुपए का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस किया।

जवान फिल्म कैसी है? / How is The Movie Jawan?

जवान का निर्देशन साउथ के जाने माने डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है. जबकि यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (RCE) के प्रोडक्शन में बनी है. फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति मुख्य रोल में हैं. जबकि संजय दत्त और दीपिका पादुकोण का केमियो है. कहानी धांसू है, भरपूर एक्शन हैं, इमोशन है, स्टारपावर और बीजीएम है. इस फिल्म में वह सब कुछ है. जो आपको और आपके परिवार को सिनेमाघरों में खींचने को मजबूर करता है. क्रिटिक्स ने भी फिल्म को जबरदस्त रेटिंग दी है, जबकि IMDB ने जवान को 7.7/10 रेटिंग दी है.

जवान हिट है या फ्लॉप / Is Jawan a hit or a flop?

7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'जवान' शाहरुख खान की सबसे महंगी बजट वाली फिल्म है. इस फिल्म का बजट 300 करोड़ (Jawan Budget) बताया जा रहा है. जानकारों के अनुसार, फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है, हिट ही नहीं पठान की तरह ब्लॉकबस्टर होगी. डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस में आसानी से 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है.

Next Story