- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- James Cameron Best...
James Cameron Best Movies Ever: अवतार के डायरेक्टर जेम्स कैमरून की बेस्ट फ़िल्में जान लीजिये
Best Films Of James Cameron: 16 दिसंबर को AVATAR 2 यानी Avatar The Way Of Water रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को बनाने वाले डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) हैं. मिस्टर कैमरून ने एक रिकॉर्ड बनाया है जिसे कोई ना तो तोड़ पाया है और ना कभी तोड़ पाएगा। वो रिकॉर्ड है हर फिल्म सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म देने का. कहने का मतलब है कि जेम्स ऐसे निर्देशक हैं जिनकी ऐसी कोई फिल्म नहीं है जो सुपर हिट न हुई हो. Avatar तो आपने देखी होगी, वह दुनिया की सबसे महंगी और दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. और इसका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आ रही है अवतार द वे ऑफ़ वॉटर
जेम्स कैमरून ने ऐसी-ऐसी हाई बजट की फ़िल्में बनाई हैं जिनमे से अधिकतर आपने देखी भी होंगी लेकिन आपको मालूम नहीं होगा कि इस फिल्म के निर्देशक जेम्स ही हैं. वैसे कैमरून ने ज़्यादा फ़िल्में तो नहीं बनाई लेकिन जितनी भी बनाई कमाल बनाई। आपको बता दें कि जेम्स अभी 67 साल के हैं और उन्होंने अपनी पहली डायरेक्शनल फिल्म 1978 में बनाई थी तब वे सिर्फ 23 साल के थे.
जेम्स कैमरून की बेस्ट फ़िल्में
James Cameron Best Movies: एक बार फिर से कहते हैं जेम्स कैमरून की हर फिल्म बेस्ट है और उनमे से जो बेस्ट हैं यानी James Cameron All Movies उनके बारे में अपन आपको बताते हैं
Titanic
1997 में आई टाइटेनिक अपने जमाने की सबसे महंगी फिल्म थी. इस फिल्म को बनाने में इतना पैसा खर्च हुआ था जितना असली टाइटेनिक जहाज बनाने में भी नहीं लगा था. टाइटेनिक ऐसी फिल्म है जिसे सबसे ज़्यादा अवार्ड मिले हैं. इस फिल्म का बजट उस समय 200 मिलियन डॉलर था और इसकी कमाई 2.202 बिलियन डॉलर हुई थी
The Terminator Series:
Arnold Schwarzenegger की टर्मिनेटर आपने देखी होगी। इसका पहला पार्ट 1984 में रिलीज हुआ था. उसके बाद Terminator 2: Judgment Day, Terminator 3: Rise of the Machines, Terminator Salvation, Terminator Genisys, और Terminator: Dark Fate रिलीज हुई लेकिन शुरू के 2 पार्ट सबसे मस्त थे. जिन्हे जेम्स ने निर्देशित किया था. लेकिन वह अन्य सीक्वल्स का भी हिस्सा थे.
Aliens
साल 1986 में रिलीज हुई एलियंस के निर्देशक भी जेम्स ही हैं. यह फिल्म भले ही फिक्शन थी मगर इस मूवी ने पूरी दुनिया को यह एहसास करवा दिया था कि अगर दूसरी दुनिया के लोग पृथ्वी आए तो कितनी भयंकर त्रासदी मचेगी
Xenogenesis
1978 में रिलीज हुई Xenogenesis फिल्म दिमाग हिला देने वाली फिल्म थी. जिसमे एक इंडियन इंजीनियर का मुख्य रोल था. अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो देख लीजिये। ये मत समझिये कि पुरानी फिल्म में मजा नहीं आएगा। ये जेम्स कैमरून की फिल्म है
Piranha 2
1982 में रिलीज हुई पिराना 2 का निर्देशन भी जेम्स ने किया था. यह वाकई डरा देने वाली फिल्म थी. जिसमे पिराना मछलियों का दैत्य रूप देखने को मिला था
The Abyss
1989 में रिलीज हुई साइंस फिक्शन फिल्म The Abyss को अकादमी अवार्ड मिला था. वो इस फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स के लिए. अगर आप हॉलीवुड Sci-fi के शौकीन हैं तो The Abyss को ना देखना आप पर शोभा नहीं देता
True Lies
1994 में रिलीज हुई ट्रू लाइज जेम्स कैमरून की पहली फिल्म थी जो साइंस फिक्शन नहीं थी. यह एक स्पाई एक्शन कॉमेडी फिल्म थी जिसमे हीरो खुद Arnold Schwarzenegger थे. इस फिल्म को कई अवार्ड मिले थे.
Avatar
अवतार के बारे में बताने की ज़्यादा जरूरत तो है नहीं इसके लिए ही जेम्स पूरी दुनिया में जाने जाते हैं यह फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी और अब इसका दूसरा पार्ट अवतार द वे ऑफ़ वॉटर रिलीज हो रहा है.
एक चीज़ बताएं ये जितनी फ़िल्में हमने बताई हैं ना जेम्स ने सिर्फ इतनी ही फिल्मों का निर्देशन किया है. बाकी उनकी लिखी कहानियों पर कई दूसरे निर्देशकों ने हिट फ़िल्में दी हैं. जैसे रेम्बो और बहुत कुछ