बॉलीवुड

Is Kabzaa KGF 3: साऊथ की नई फिल्म कब्ज़ा जिसे लोग KGF Chapter 3 कह रहे हैं, लेकिन क्यों?

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
19 Sept 2022 6:06 PM IST
Updated: 2022-09-19 12:36:47
Is Kabzaa KGF 3: साऊथ की नई फिल्म कब्ज़ा जिसे लोग KGF Chapter 3 कह रहे हैं, लेकिन क्यों?
x
Kabzaa Connection With KGF 3: कब्जा फिल्म (Kabzaa Movie) एक कन्नड़ फिल्म है और लोग इसे KGF 3 कहे जा रहे हैं

Is Kabzaa KGF 3: नई कन्नड़ फिल्म कब्जा (Kabzaa) के ट्रेलर आया है, Kabzaa ट्रेलर इतना फाड़ है कि फिल्म के बारे में चर्चा होनी ही थी मगर लोग कब्ज़ा को केजीएफ 3 कह रहे हैं. वैसे KGF भी कन्नड़ फिल्म है और कब्जा भी एक कन्नड़ मूवी है मगर कब्जा और केजीएफ के बीच कनेक्शन क्या है जो लोग Kabzaa Is KGF 3 कहे पड़े हैं. आइये पूरा मामला समझते हैं.

Kabzaa Teaser: 17 सितम्बर को कन्नड़ फिल्म Kabzaa टीजर आया, लोगों ने टीजर देखा तो उन्हें मजा ही आ गया. लोगों ने कब्जा की तारीफ करनी शुरू कर दी और इसी के साथ बहुत से लोगों को कब्जा और केजीएफ 3 के बीच कुछ कनेक्शन दिखाई देने लगा. लोगों का कहना है कि कब्जा ही केजीएफ 3 है तो कुछ ने कहा कब्जा केजीएफ का रीमेक है.


कब्जा और केजीएफ में क्या कनेक्शन है


Connection between Kabzaa and KGF: ना तो KGF का कब्जा से कोई लेना देना है और ना ही कब्जा KGF 3 है और ना ही KGF की कॉपी है. लोगों को कब्जा का टीजर देखने में KGF वाली फीलिंग क्यों आ रही है इसके कुछ कारण हैं

  • कब्जा और KGF में जो एडिटिंग की गई है दोनों का कलर पैटर्न एक जैसा है
  • रवि बसरूस ने KGF का म्यूसिक दिया था और Kabzaa में भी म्यूसिक उन्ही का दिया है
  • KGF के आर्ट डायरेक्टर जे शिवकुमार कब्जा के भी आर्ट डायरेक्टर हैं, जिनका काम सेट तैयार करना होता है.
  • इसी लिए लोगों को कब्जा का टीजर देखकर KGF वाली फीलिंग आ रही है लेकिन कब्जा की कहानी KGF से बिलकुल अलग है.


  • Kabzaa Director: आर चंद्रु (R.Chandru)
  • Kabzaa Cast: उपेंद्र राव (Upendra Rao) सुदीप किच्चा (Sudeep Kiccha) श्रिया सरन (Shriya Saran) काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) प्रकाश राज (Prakash Raj)
  • Kabzaa Budget: 50-60 करोड़

कब्जा फिल्म की कहानी

Kabzaa Film Story: कब्जा फिल्म की कहानी शुरू होती है साल 1942 से जिसमे भारत की आज़ादी के लिए शुरू हुए स्वतंत्रता संग्राम वाले माहौल को दिखाने प्रयास किया गया है. एक तरफ क्रन्तिकारी देश की आज़दी के लिए मर मिट रहे हैं तो दूजी और कुछ ऐसे भारतीय माफिया हैं जिनकी लड़ाई सिर्फ उनके माफिया तक सिमित है ना देश से मतलब न आज़ादी से उन्हें बस अपना अंडरवर्ल्ड किसी तरह क़याम रखना है.


कब्जा फिल्म में उपेंद्र गैंगस्टर का रोल करते हैं, एक ऐसा गैंगस्टर जिसके पिता महात्मा गांधी के अनुयाई थे और उनकी हादसे में मौत हो चुकी होती है. फिल्म में किच्चा सुदीप भी हैं जो भार्गव बक्शी नाम के दूसरे गैंगस्टर का रोल करते हैं और श्रिया सरन के किरदार का नाम मधुमती है जो कि किसी राजा की बेटी हैं. वहीं इस फिल्म में प्रकाश राज और मनोज बाजपेयी जैसे उम्दा किस्म के एक्टर्स हैं जो फिल्म में जान फूंकने का काम करते हैं.

क्या कब्जा सच्ची घटना पर आधारित है

Is Kabzaa Based On Real Events: नहीं यह एक फिक्शन है मगर सच्ची घटना पर आधारित है. Kabzaa के भी दो पार्ट होंगे जो 1942 से लेकर 1947 और उसके बाद 1984 तक की कहानी होगी

कब्जा कब रिलीज होगी

Kabzaa Release Date: फ़िलहाल फिल्म का टीजर आया है, और टीजर में ना तो ट्रेलर के बारे में बताया गया और ना ही रिलीज के बारे में कोई जानकारी दी गई

कब्जा टीजर देखिये जाइये

Kabzaa Teaser:

कब्जा ट्रेलर कब आएगा

Kabzaa Trailer Release Date: नहीं मालूम भाई जब आएगा तो बता देंगे

Next Story