बॉलीवुड

Sherlock Holmes का इंडियन वर्ज़न बनने जा रहा, के के मेनन शरलॉक और डॉक्टर वॉटसन का रोल रणवीर शौरी करेंगे

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
4 April 2023 7:00 PM IST
Updated: 2023-04-04 13:30:56
Sherlock Holmes का इंडियन वर्ज़न बनने जा रहा, के के मेनन शरलॉक और डॉक्टर वॉटसन का रोल  रणवीर शौरी करेंगे
x
Indian version of Sherlock Holmes: फैंस शरलॉक होम्स के इंडियन वर्जन की अनाउसंमेंट से काफी खुश हैं

Indian version of Sherlock Holmes: अगर आप विदेशी फिल्म और सीरीज के शौक़ीन हैं और जासूसी वाले कंटेंट आपको अच्छे लगते हैं तो आपने पॉपुलर ब्रिटिश डिटेक्टिव ड्रामा Sherlock Holmes जरूर देखी होगी। Sherlock Holmes को दुनिया की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में गिना जाता है. मस्त बात ये है कि Sherlock Holmes का इंडियन वर्जन बनाने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है और उससे भी बढ़िया बात ये है कि Indian Verson Sherlock Holmes में लीड कास्ट के के मेनन और रणवीर शौरी होंगे


शरलॉक होम्स का इंडियन वर्जन

Indian version of Sherlock Holmes: जल्द ही देसी शरलॉक होम्स की शूटिंग शुरू होने वाली है. शरलॉक होम्स पर फिल्म और वेब सीरीज दोनों बन चुकी हैं. फिल्म में शरलॉक जासूस का रोल रोबर्ट डाउनी जूनियर ने किया था और वेब सीरीज में शरलॉक का रोल बेनेडिक्ट कम्बरबैच ने किया था.


शरलॉक होम्स के इंडियन वर्जन में शरलॉक का रोल के के मेनन करने वाले हैं और डॉक्टर वॉटसन का रोलरणवीर शौरी करेंगे। इसके अलावा रसिका दुग्गल भी इस सीरीज में नज़र आएंगी

शरलॉक होम्स के इंडियन वर्जन का नाम शरलॉक होम्स ही होगा या कुछ और इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इस सीरीज का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी को दिया गया है जिन्होंने इससे पहले बेगम जान', 'शाबाश मिट्ठू' और 'शेरदिल- द पीलीभीत सागा' जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. शरलॉक होम्स के इंडियन वर्जन की शूटिंग 3 अप्रैल से कोलकाता में शुरू हो चुकि है.

Next Story