- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Indian 2 Release Date:...
Indian 2 Release Date: Kamal Hasan ने इंडियन 2 का फर्स्ट लुक जारी कर फैंस को खुश कर दिया
Indian 2 Release Date: साऊथ सिनेमा के सुपर डुपर स्टार कमल हसन (Kamal Hasan) की फिल्म इंडियन (Indian Movie) कौन भुला सकता है। शानदार एक्टिंग करने वाले कमल हसन की फिल्मों की कहानी जबरजस्त होती है. अब Kamal Hasan Indian 2 लेकर आने वाले हैं. जिसके लिए उन्होंने अपनी इंडियन पार्ट 2 फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है
Indian Part 2 में Kamal Hasan के फर्स्ट लुक में एक्शन को पहचानना मुश्किल लग रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि कमल हसन बहरूपिया के भेष धारण करने के लिए फेमस हैं. उनकी ज़्यादातर फिल्मों में वह कई अवतार में नज़र आते हैं. चाहे Indian फिल्म हो या Chachi 420 और Dashavtaar वहीं अपनी लेटेस्ट फिल्म Vikram में तो कमल हसन ने बाजा फाड़ ही दिया है।
- Indian 2 Cast: इस फिल्म में कमल हसन के साथ काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal) रकुल प्रीत (Rakul Preet) जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं.
- Indian 2 Budget: फिल्म का बजट 200 से 120 करोड़ बताया जा रहा है
- Indian 2 Producer: इंडियन 2 फिल्म Lyca Productions के बैनर तले बनाई जा रही है
- Indian 2 Director: इंडियन 2 के डायरेक्टर S Shankar हैं
- Indian 2 Writer: इस फिल्म की कहानी एस शंकर और B Jeyamohan ने लिखी है
कमल हसन का इंडियन 2 फर्स्ट लुक
Kamal Hasan's Indian 2 First Look:
Filming for #Indian2 from September. Wishing team @shankarshanmugh , #Subaskaran , @LycaProductions and everyone else involved a successful journey.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) August 23, 2022
Welcome onboard thambi @Udhaystalin @RedGiantMovies_ https://t.co/iCbBZFX8X4 pic.twitter.com/uKInYMy15W
कमल हसन ने ट्वीट करते हुए अपनी फिल्म Indian 2 के बारे में बताया है कि फिल्म की शूटिंग 2 सितंबर से शुरू होने वाली है.
इंडियन 2 कब रिलीज होगी
Indian 2 Release Date: फिल्म की शूटिंग 2 सितम्बर से शुरू होगी, जिसे बनने में 3-4 महीने का समय तो लग सकता है। ऐसे में इंडियन 2 फिल्म अगले साल 2023 के मिड में रिलीज हो सकती है