- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- भारत के अलावा और कितने...
भारत के अलावा और कितने देशों में The Kerala Story रिलीज हुई है?
द केरला स्टोरी कितने देशों में रिलीज हुई है: केरल में गैर मुस्लिम खासकर हिन्दू लड़कियों की लव जिहाद में फंसाकर उन्हें ISIS का सेक्स स्लेव बनाने के गंदे खेल को उजागर करने वाले फिल्म The Kerala Story भारत के ही तीन राज्यों में गैरसंवैधानिक तरीके से बैन कर दी गई है. मुस्लिम देशों में भी द केरला स्टोरी को बैन कर दिया गया है. बावजूद इसके यह फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है और भर्ती संख्या में दर्शक इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
द केरला स्टोरी का कलेक्शन
The Kerala Story Collection: फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने ट्वीट करते हुए अपने दर्शकों का शुक्रिया अदा दिया है. उन्हें भी लाखों लोग फिल्म की सफलता के लिए बधाई दे रहे हैं और ऐसे टॉपिक पर फिल्म के काम करने के लिए तारीफ भी कर रहे हैं. 5 मई को रिलीज हुई द केरला स्टोरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (The Kerala Story Box Office Collection Till Today) 56.86 करोड़ रुपए पहुंच गया है. फिल्म ने मंडे टेस्ट भी पास कर लिया है और ऐसा लगता है कि द केरला स्टोरी का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन (The Kerala Story Worldwide Collection) 100-150 करोड़ के पार जा सकता है. क्योंकि यह फिल्म लगभग 3 दर्जन देशों में रिलीज होने वाली है
Thank you to all the crores of you who are going to watch our film,thank you for making it trend,thank you for loving my performance.This weekend the 12th #TheKeralaStory releases internationally in 37 countries (or more) ❤️❤️ #adahsharma pic.twitter.com/XiVnvBIQPw
— Adah Sharma (@adah_sharma) May 10, 2023
द केरला स्टोरी कितने देशों में रिलीज हुई है
In how many countries has The Kerala Story released: बताया गया है कि 12 मई से द केरला स्टोरी 37 देशों में रिलीज होने वाली है. यह जानकारी खुद अदा शर्मा ने दी है. अदा शर्मा ने कहा इसी हफ्ते 12 मई को #TheKeralaStory 37 देशों में रिलीज होने जा रही है. या इससे भी ज़्यादा। जाहिर है इतने देशों में रिलीज होने के बाद द केरला स्टोरी का कलेक्शन 150 करोड़ या उससे भी ऊपर पहुंच सकता है