- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- बालाकोट एयरस्ट्राइक पर...
बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बेस्ड है ऋतिक रोशन की फाइटर? क्या Hrithik विंग कमांडर अभिनंदन का रोल कर रहे?
Hrithik Roshan As Abhinandan: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड यानी ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर (Fighter) की शूटिंग कर रहे हैं. पहले कहा जा रहा था कि यह एक फिक्शन फिल्म है मगर अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि ऋतिक रोशन की फाइटर बालाकोट एयरस्ट्राइक पर आधारित है (Hrithik Roshan's Fighter Is Based On Balakot Airstrike). कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान का रोल कर रहे हैं (Hrithik Roshan is playing the role of Wing Commander Abhinandan Varthaman).
दावा किया जा रहा है कि Fighter फिल्म Pulwama Attack के बाद भारतीय एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान पर किए गए Balakot Air Strike पर बेस्ड है. गौरतलब है कि 26 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले का जवाब देने के लिए भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट (POK) पर हवाई हमला किया था. पाकिस्तानी वायुसेना के एक जेट ने विंग कमांडर अभिनंदन के MIG-21 Bison को गिराकर उन्हें हिरासत में ले लिया था. लेकिन भारत सरकार के दबाव में आने के बाद पाकिस्तान ने उन्हें 1 मार्च को रिहा कर दिया था.
क्या फाइटर बालाकोट एयर स्ट्राइक पर आधारित है
Is the fighter based on Balakot air strike: लोग सोशल मीडिया में दावा कर रहे हैं कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म फाइटर बालाकोट एयर स्ट्राइक पर आधारित फिल्म है. फाइटर ऐसी पहली इंडियन फिल्म होगी जिसमे हवाई एक्शन सीन्स होंगे। इस फिल्म में ऋतिक एक फाइटर पायलट का रोल करेंगे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर सहित अक्षय ओबेरॉय जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.
क्या ऋतिक रोशन अभिनंदन का रोल कर रहे?
अगर यह फिल्म बालाकोट एयर स्ट्राइक पर आधारित है तो जाहिर है उस बैटल के असली हीरो विंग कमांडर अभिनन्दन ही थे. ऐसे में ऋतिक रोशन अभिनन्दन का रोल कर सकते हैं. लेकिन यह लोगों द्वारा किए जा रहे दावे हैं. फिल्म मेकर्स ने फाइटर के प्लाट के बारे में कुछ डिटेल रिवील नहीं की हैं
पठान से कई गुना बहतर होगी फाइटर
फाइटर फिल्म में काम कर रहे एक्टर अक्षय ओबेरॉय ने कहा है कि- Fighter पठान से कई ज़्यादा बड़ी फिल्म है. सिद्धार्थ आनंद ने पठान से जो एक्सपीरिएंस लिया है वह फाइटर में और निखार ला रहा है. फाइटर के VFX और ज्यादा हेवी हैं. मुझे नहीं लगता भारत में इससे पहले किसी फिल्म में असली जेट फिघ्टर्स के एक्शन शीन दिखाए गए होंगे। हमारे पास मजबूत VFX टीम है जो US से आई है. जब फाइटर का ट्रेलर आएगा तो लोग हैरान रह जाएंगे
बता दें की फाइटर फिल्म की शूटिंग तेजपुर एयर फ़ोर्स स्टेशन में की गई है, एक शूट कश्मीर के पहलगाम में भी हुआ है और तीसरे शेड्यूल की शूटिंग हैदराबाद के दुंडिगल एयरफोर्स अकैडमी में हुई है.
फाइटर रिलीज डेट
Fighter Release Date: कहा जा रहा है कि यह फिल्म 25 जनवरी 2024 के दिन रिलीज होगी, लेकिन फाइटर का टीजर कुछ महीनों बाद ही रिलीज कर दिया जाएगा।