- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Hrithik Rohan Zomatao...
Hrithik Rohan Zomatao Mahakaal Thali Add: जोमाटो के ऐड में ऋतिक ने आर्डर की महाकाल थाली, विरोध शुरू हुआ
Hrithik Rohan Zomato Mahakaal Thali Add: एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Rohan) और फ़ूड डिलेवरी कंपनी जोमाटो (Zomato) का मध्य प्रदेश के उज्जैन सहित पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. हाल ही में ज़मातों ने ऋतिक रोशन के साथ एक ऐड शूट किया है जिसमे Hrithik Rohan Zomato से खाना आर्डर करते हैं और कहते हैं थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया।
Hrithik Rohan Ujjain Mahakaal Thali Zomato Add: ऋतिक रोशन महाकाल थाली वाले जोमाटो ऐड को जब उज्जैन महाकाल मंदिरों के पुजारियों ने देखा तो भड़क गए. पुजारियों का कहना है कि महाकाल मंदिर में किसी तरह की थाली की डिलेवरी किसी भी देश यहां तक की उज्जैन में भी नहीं होती है. मांसाहार खाने की डिलेवरी करने वाली कंपनी के ऐड में महाकाल मंदिर का नाम लेना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Hrithik Rohan Zomato Mahakaal Thali Add Video:
ऋतिक रोशन और जोमाटो माफ़ी मांगो
Hrithik Rohan Zomato Mahakaal Thali Add Controversy: जोमाटो के ऐड में ऋतिक रोशन महाकाल मंदिर को लेकर कुछ उटपटांग नहीं बोल रहे हैं. वह सिर्फ इतना कह रहे हैं कि 'उज्जैन में है तो महाकाल से मँगा लिया' ऋतिक के सिर्फ इतना कहने पर विरोध शुरू हो गया था #BoycottHrithikRohan और #BoycottZomato ट्रेंड शुरू हो गया.
ऋतिक के महाकाल थाली वाले ऐड से दिक्क्त क्या है
उज्जैन कलेक्टर से शिकायत करने वाले पुजारियों का कहना है कि जोमाटो कंपनी और ऋतिक रोशन ने उज्जैन महाकाल मंदिर का अपमान किया है. अगर वह इसी तरह का ऐड किसी दूसरे मजहब के बारे में बनाते तो अबतक कंपनी को आग के हवाले कर दिया जाता। हिंदू सहिष्णु है, कभी उग्र नहीं होता है तो ये लोग कुछ भी करते हैं. जोमाटो हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना करे.
पुजारियों का कहना है कि जोमाटो ने महाकाल मंदिर के बारे में भ्रामक प्रचार किया है. महाकाल मंदिर से किसी भी प्रकार की थाली डिलेवर करने की सर्विस नहीं है. जो कंपनी लोगों को नॉनवेज खाना डिलेवर करती है उस कंपनी के ऐड में महाकाल मंदिर का प्रचार कतई स्वीकार नहीं है. कंपनी ने माफ़ी नहीं मांगी तो हम कोर्ट जाएंगे
महाकाल मंदिर में थाली की डिलवेरी नहीं होती
Mahakaal Thali: पुजारियों का कहना है कि हम अपने भक्तों को थाली में खाना परोसते हैं लेकिन किसी के ऑनलाइन भोजन आर्डर करने पर थाली की डिलवेरी नहीं करते हैं. उज्जैन डीएम और महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने भी इस ऐड को भ्रामक बताया है. और कहा है कि कंपनी से बात करके इस ऐड को हटवाया जाएगा।