बॉलीवुड

Brahmastra Box Office Collection Day 15: 'ब्रम्हास्त्र' ने 15वे दिन की ताबड़तोड़ कमाई, रच दिया इतिहास

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
24 Sept 2022 12:32 PM IST
Updated: 2022-09-24 07:07:58
Brahmastra Box Office Collection Day 15: ब्रम्हास्त्र ने 15वे दिन की ताबड़तोड़ कमाई, रच दिया इतिहास
x
Brahmastra box office Collection Day 15 in hindi: ब्रम्हास्त्र को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था.

Brahmastra Box Office Collection Day 15 In Hindi: आज हम बात करेंगे ब्रह्मास्त्र के 15 दिनो के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में और जानेंगें फ़िल्म ने दुनियाभर से सभी भाषाओं में अब तक टोटल कितने करोड़ रुपए कमा लिए 410 करोड़ के बजट में बनी ब्रह्मास्त्र जिसे डायरेक्ट किया है अयान मुखर्जी ने और इस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे है रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय और सौरव गुर्जर फ़िल्म में शाहरुख खान का भी एक दमदार और पॉवरफुल केमियो था.

शुक्रवार को इस फिल्‍म ने देशभर में 9 से 11 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। इस तरह सभी पांच भाषाओं में 'ब्रह्मास्‍त्र' का कुल कलेक्‍शन अब 238.95 करोड़ रुपये हो गया है। इतना ही नहीं हिंदी में भी इस फिल्‍म ने अब 15 दिनों में 219.45करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इन सब के बीच शुक्रवार को अयान मुखर्जी की यह फिल्‍म इतिहास रचने वाली है।

'ब्रह्मास्‍त्र' का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (सभी पांच भाषाओं में)

पहला दिन शुक्रवार 36.42 करोड़ रुपये

दूसरा दिन शनिवार 41.36 करोड़ रुपये

तीसरा दिन रविवार 44.8 करोड़ रुपये

चौथा दिन सोमवार 15.5 करोड़ रुपये

5वां दिन मंगलवार 12.50 करोड़ रुपये

6ठा दिन बुधवार 10.53 करोड़ रुपये

7वां दिन गुरुवार 9.00 करोड़ रुपये

8वां दिन शुक्रवार 10.53 करोड़ रुपये

9वां दिन शनिवार 15.50 करोड़ रुपये

10वां दिन रविवार 16.30 करोड़ रुपये

11वां दिन सोमवार 04.77 करोड़ रुपये

12वां दिन मंगलवार 04.00 करोड़ रुपये

13वां दिन बुधवार 03.57 करोड़ रुपये

14वां दिन गुरुवार 03.17 करोड़ रुपये

15वां दिन शुक्रवार 9.75 से 11.00 करोड़

कुल कमाई सभी 5 भाषाओं में-
238.95 करोड़ रुपये

शुक्रवार को सिनेमाघरों में सनी देओल और दुलकर सलमान की 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्‍ट' रिलीज हुई है। इसके साथ ही आर. माधवन की 'धोखा: राउंड द कॉर्नर' भी नई रिलीज है। लेकिन नेशनल सिनेमा डे के उत्‍साह में दर्शकों की पहली पसंद 'ब्रह्मास्‍त्र' है। हालांकि, टिकट की कीमतें कम थी. इसलिए 'ब्रम्हास्त्र' ने ताबड़तोड़ कमाई कर ली.

Next Story