- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Highest Paid OTT...
Highest Paid OTT Actor: ओटीटी के सबसे महंगे इंडियन एक्टर्स की लिस्ट
ओटीटी के सबसे महंगे एक्टर्स: पूरी दुनिया के साथ इंडिया में भी OTT Cinema का कल्चर हिट हो गया है. बल्कि OTT आने के बाद तो एंटरटेनमेंट के सोर्स और कंटेंट और भी बढ़ गए हैं. इंडिया में जब OTT पॉपुलर हुआ तो Indian Web Series पूरी दुनिया में लीड करने लगीं। Sacred Games, Mirzapur, Asur, Patal Lok, और ना जानें कितनी वेब सीरीज में बड़े परदे वाले बड़े-बड़े एक्टर्स दिखाई दिए और अपने खोए हुए स्टारडम को वापस हासिल करने में सफल भी हुए.
OTT ने Nawazuddin Siddiqui, Saif Ali Khan, Manoj Bajpayee, Pankaj Tripathi जैसे एक्टर्स को चमका दिया लेकिन जब बात ओटीटी के सबसे बड़े एक्टर की होती है तो सिर्फ एक ही नाम सामने आता है 'अजय देवगन'
अजय देवगन देश के सबसे महंगे ओटीटी एक्टर हैं जो एक शो के लिए 125 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं. पिछले साल अजय देवगन की सीरीज आई थी 'रुद्रा- द एज ऑफ डार्कनेस' इसी के साथ अजय देवगन ने अपना ओटीटी डेब्यू किया था. इस सीरीज के लिए अजय देवगन ने 125 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. आप इस सीरीज को Disney+Hotstar ने देख सकते हैं.
भारत के सबसे महंगे ओटीटी एक्टर्स
अजय देवगन ओटीटी की एक सीरीज करने के लिए 125 करोड़ रुपए लेते हैं. इसी के साथ अजय इंडिया के सबसे महंगे ओटीटी स्टार बन जाते हैं
दूसरे नंबर पर सैफ अली खान हैं जिन्होंने सेक्रेड गेम्स के एक सीजन के लिए 15 करोड़ रुपए चार्ज किए थे
तीसरे सबसे बड़े ओटीटी एक्टर पंकज त्रिपाठी हैं. उन्होंने सेक्रेड गेम्स के लिए 12 और मिर्जापुर के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज किए थे
चौथे नंबर पर मनोज बाजपेयी का नाम आता है जिन्होंने द फैमिली मैन के एक सीजन के लिए 10 करोड़ रुपए लिए थे
नवाजुद्दीन सिद्धकी ने भी सेक्रेड गेम्स के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज किए थे