- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- HBD SS Rajamouli:...
HBD SS Rajamouli: बाहुबली और RRR जैसी फ़िल्में देने वाले राजामौली की हर फिल्म रही है बेस्ट, आज उनका बर्थडे है
Rajamouli's Best Films: बाहुबली फिल्म सीरीज और RRR जैसी लेजेंड्री फिल्म देने वाले दिग्गज फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) का आज जन्म दिन है। 10 अक्टूबर 2022 के दिन राजामौली पूरे 49 साल के हो गए हैं. राजामौली ऐसा ब्रांड बन चुके है जिन्हे अब इंट्रोडक्शन देने की जरूरत नहीं है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में राजामौली के नाम का सिक्का चलता है.
राजामौली का पूरा नाम कोदुरी श्रीसैला श्री राजामौली (Koduri Srisaila Sri Rajamouli) है. उनका जन्म कर्नाटक में हुआ था. राजामौली के पिता के.वी विजयेंद्र प्रसाद एक मशहूर स्क्रिप्ट राइटर हैं. जिन्होंने ही बाहुबली जैसी एपिक फिल्म लिखी है.
राजामौली की फ़िल्में
Rajamouli's All Movies:
49 साल के राजामौली ने अपने करियर में कम ही फ़िल्में बनाई हैं. इसकी वजह ये भी है कि वो जब किसी प्रोजेक्ट में काम करते हैं तो दूसरे फिल्म को साथ-साथ करने की सोचते भी नहीं है. अभी तक राजामौली ने सिर्फ 12 मूवीज का डायरेक्शन किया है और उनकी हर फिल्म सुपर हिट साबित हुई है.
Rajamouli's Best Movies
1. Student No.1 (2001)
तेलगु म्यूसिकल फिल्म स्टूडेंट नम्बर 1 राजामौली की पहली फिल्म थी. जिसमे RRR में भीम का कैरेक्टर प्ले करने वाले जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे. ये फिल्म एक्टर और डायरेक्टर दोनों के लिए हिट साबित हुई थी. फिल्म को हिंदी में 'आज का मुजरिम' नाम दिया गया था
2. Simhadri (2003)
राजामौली की दूसरी फिल्म सिम्हाद्रि भी जूनियर एनटीआर के साथ बनाई गई थी. फिल्म में भूमिका चावला भी लीड रोल में थीं. ये फिल्म भी बॉक्सऑफिस में सफल रही थी
3. Sye (2004)
साल 2004 में आई तेलगु एक्शन फिल्म Say में नितिन और जिनेलिया डिसूजा ने लीड रोल किया था. हिंदी में इस फिल्म को 'आर-पार द जजमेंट डे' नाम दिया गया था. ये फिल्म भी भयंकर हिट हुई थी.
4. Chatrapati (2005)
प्रभास के साथ बाहुबली बनाने से पहले राजामौली ने छत्रपति फिल्म में प्रभास के साथ काम किया था. इस फिल्म की कहानी भी एसएस राजामौली ने लिखी थी. ये फिल्म भी सुपरहिट थी और हिंदी में इसका नाम 'हुकूमत की जंग' रखा गया था
5. Vikramarkudu (2006)
अनुष्का शेट्टी और रवी तेजा की लीड में बनी इस फिल्म में भी निर्देशन राजामौली ने किया था, अक्षय कुमार ने इसी फिल्म का ऑफिशली रीमेक बनाया था जिसका नाम था राउडी राठौर और इस फिल्म को हिंदी डब में भी यही नाम दिया गया था.
6. Yamadonga (2007)
जूनियर एनटीआर के साथ राजामौली की यह तीसरी फिल्म थी. फिल्म में मोहन बाबू और प्रियदामिनी भी लीड रोल में थे. फिल्म का हिंदी में नाम 'लोक-परलोक' रखा गया था और ये हिट साबित हुई थी.
7. Magadheera (2009)
रामचरण के साथ यह राजामौली की पहली फिल्म थी. और भयंकर हिट हुई थी. तेलगु इंडस्ट्री में मगधीरा सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. अगर आप तेलगु फिल्म देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो अपने मगधीरा जरूर देखी होगी।
8. Maryada Ramanna (2010)
ये एक तेलगु एक्शन कॉमेडी फिल्म थी. जिसमे सुनील और सलोनी ने काम किया था. हिंदी में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म यही थी. इस फिल्म को हिंदी में रीमेक किया गया था जिसका नाम सन ऑफ़ सरदार था।
9. Eaga (2012) (Makkhi)
राजामौली की इस फिल्म को हिंदी में मक्खी नाम दिया गया था. फिल्म में हीरो की मौत होने के बाद वह मक्खी के अवतार में जन्म लेता है और अपने हत्यारे को सबक सिखाता है. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी क्योंकी इसका कांसेप्ट सबसे जुदा था
10. Bahubali: The Beginning (2015)
इस फिल्म को इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। यह इंडिया सिनेमा में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसके बाद से ही डायरेटर और एक्टर प्रभास का सिक्का चलने लगा था
11. Bahubali 2 (2017)
इस फिल्म के लिए तो फैंस बवाल काटे हुए थे, सभी के मन में एक सवाल था कि बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा इस दूसरे पार्ट में पूरी गुत्थी सुलझा दी गई. इन दोनों फिल्मों की कहानी डायरेटर के पिता ने लिखी थी.
12. RRR (2022)
राजामौली ने इस फिल्म को बनाने में 5 साल झोंक दिए और यह उनकी सबसे महंगे बजट की फिल्म है जिसने पहले ही दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले, ऐसा अनुमान है कि यह फिल्म कमाई के मामले में हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ देगी।
Rajamouli's Upcoming Movie
RRR की सफलता के बाद राजामौली महेश बाबू के साथ एक एक्शन अडवेंचर फिल्म बना रहे हैं. जिसका टाइटल अभी डिस्क्लोस नहीं किया गया है मगर फैंस इस फिल्म को SSMB कहते हैं