बॉलीवुड

एक्ट्रेस यामी गौतम को लेकर आई गुड न्यूज़! खुशियों में डूबा पूरा परिवार, बांटी जा रही मिठाई

एक्ट्रेस यामी गौतम को लेकर आई गुड न्यूज़! खुशियों में डूबा पूरा परिवार, बांटी जा रही मिठाई
x
यामी गौतम बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. यामी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मो में काम किया है.

Yami Gautam Pregnancy: यामी गौतम बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. यामी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मो में काम किया है. एक्ट्रेस अपनी नई फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर भी चर्चे में आ गई है. आदित्य धर ने कन्फर्म किया कि यामी प्रेग्नेंट हैं और एक्ट्रेस ने भी बताया की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थी/ यामी इस वक्त करीब 5 महीने की प्रेग्नेंट हैं.

पति ने किया खुलासा

आदित्य ने अपने घर आनेवाले इस नन्हे मेहमान को लेकर एक्साइटमेंट भी दिखाया है। उन्होंने कहा, 'हमारी लाइफ में बच्चे के कदम पड़ने ही वाले हैं। ये शानदार पल रहा है क्योंकि जिस तरह से फिल्म बनी और जिस तरह से हमें इसके बारे में पता लगा।


यामी गौतम और आदित्य धर ने साल 2021 में जून में शादी रचाई थी. दोनों शादी से पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए काम किया था. फिल्म के हीरो विक्की कौशल थे. वहीं, मोहित रैना भी फिल्म का हिस्सा थे. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. बतौर डायरेक्टर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ आदित्य धर की पहली फिल्म थी.

Next Story