बॉलीवुड

Jawan के डायरेक्टर Atlee Kumar कि चार फ़िल्में जिनपर Copy करने के आरोप लगे

Jawan के डायरेक्टर Atlee Kumar कि चार फ़िल्में जिनपर Copy करने के आरोप लगे
x
Atlee Kumar Movies Accused Of Plagiarising: एटली कुमार की सभी फ़िल्में ब्लॉकबस्टर रहीं मगर उनपर कॉपी करने का धब्बा लग गया

एटली कुमार की फ़िल्में: Jawan Prevue आने के बाद पूरी दुनिया में दो लोगों का नाम ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है, पहले हैं फिल्म के लीड एक्टर Shahrukh Khan और दूसरे फिल्म के निर्देशक Atlee Kumar. जवान प्रिव्यू देखने के बाद फैंस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि इस फिल्म के लिए Atlee Kumar की जितनी तारीफ हो रही है उतने ही आरोप उनपर प्लेगिरिज्म यानी दूसरी फिल्मों से कॉपी करने के भी लग रहे हैं.

कहा जा रहा है कि Atlee Kumar ने SRK के अलग-अलग वैरिएंट्स को पेश करने के लिए Aparichit, और Moon knight जैसी फिल्म और MCU सीरीज के कैरेक्टर्स के गेटअप और स्टंट्स को कॉपी किया है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब Atlee Kumar पर Plagiarism का आरोप लगा है. इससे पहले रिलीज हुई उनकी 4 ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी कॉपी करने का आरोप लगा था और एक बार तो मामला कोर्ट तक पहुंच गया था.

एटली कुमार की 4 फ़िल्में जिनपर कॉपी करने के आरोप लगे

4 films Atlee Kumar has been accused of plagiarising: Atlee Kumar एक अच्छे निर्देशक हैं, उन्होंने इंडियन पब्लिक को इंडियन सिनेमा में Hollywood लेवल का कंटेंट देने की अच्छी कोशिश की है, निर्माता के तौर पर वो भी दूसरे मेकर्स की तरह किसी दूसरे की क्रिएटिविटी की नकल करने की पूरी कोशिश की है. हालांकि एक यंग फिल्म निर्माता के तौर पर उन्हें ऐसा करना तो नहीं चाहिए

Bigil

Thalapathy Vijay की 68वीं फिल्म रही Bigil पर कॉपी करने के आरोप लगे थे. इस फिल्म को 2019 में रिलीज किया गया था. फिल्म में विजय ने एक गुसैल आदमी का किरदार निभाया था जिसने अपने पिता की हत्या के बाद फुटबॉलर बनने का सपना छोड़ दिया था और बदला लेने निकल पड़ा था. कहा जाता है कि Bigil फिल्म एक फिल्म मेकर Shiva की शार्ट फिल्म की कॉपी थी.

Mersal

2017 में रिलीज हुई थालपति विजय और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म Mersal पर भी कॉपी करने के आरोप लगे थे. आरोप लगा कि Atlee Kumar ने Rajinikanth की Moondru Mugam फिल्म से सीन चुराए हैं

Raja Rani

नयनतारा, जय और आर्या की फिल्म राजा रानी से ही Atlee Kumar ने अपने डायरेक्शन कॅरियर का डेब्यू किया था. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद फैंस को समझ में आया कि ये तो मणि रत्नम की फिल्म Mounga Ragam से मिलती जुलती है.

Theri

थालपति विजय की फिल्म थेरी पर भी कॉपी करने के आरोप लगे थे. 2016 में रिलीज हुई एटली कुमार की दूसरी फिल्म पर आरोप थे कि यह Vijaykanth की फिल्म Chatriyan की नकल है

Next Story