बॉलीवुड

The Family Man 3 Release Date: मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन का तीसरा सीजन कब रिलीज होगा, पता चल गया

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
16 May 2023 12:30 PM IST
Updated: 2023-05-16 06:46:09
The Family Man 3 Release Date: मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन का तीसरा सीजन कब रिलीज होगा, पता चल गया
x
The Family Man 3 Release Date: अबतक द फैमिली मैन के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं. फैंस तीसरे पार्ट के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे.

The Family Man 3 Release Date: हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर मनोज बाजपेयी की नई फिल्म Banda, Zee5 OTT में रिलीज हो रही है. एक्टर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान उनसे The Family Man Season 3 से जुड़ा सवाल किया गया तो मनोज मनोज बाजपेयी ने पूरा शेड्यूल ही बता दिया। मनोज बाजपेयी ने द फैमली मैन सीजन 3 को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया, जिसे सुनते ही फैंस ख़ुशी से झूम उठे.

कब रिलीज होगी द फैमिली मैन 3

Family Man 3 Release Date: मनोज बाजपेयी से पुछा गया 'आप द फैमिली मैन के अवतार में कब दिखाई देंगे?' इसके जवाब में उन्होंने कहा- मुझे जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट मिलने वाला है. और उसके बाद डेट्स फाइनलाइज की जाएंगी। मुझे भरोसा है कि साल के एन्ड तक हम शूटिंग शुरू कर देंगे। उसके बाद शो को रिलीज होने में 8 महीने लगेंगे। मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि फिर से श्रीकांत तिवारी के कॉस्ट्यूम में दिखाई दूंगा

द फैमिली मैन राज और डीके का स्पाई यूनिवर्स है. इन दोनों ने ही मिलकर फर्जी सीरीज बनाई है को पॉपुलरिटी के मामले में The Family Man से भी आगे निकल गई है. हो सकता है कि FARZI 2 में दर्शकों को दोनों सीरीज का क्रॉसओवर देखने को मिले। फर्जी के एक सीन में विजय सेतुपति मनोज तिवारी से बात करते हुए भी नज़र आए थे.

राज और डीके ने हाल ही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया था जिसमे Guns & Gulabs के साथ The Family Man 3 का भी पोस्टर था. लोग इसी से अंदाजा लगा रहे थे कि यह सीरीज इसी साल रिलीज हो सकती है.

लेकिन मनोज बाजपेयी ने कहा है कि इस साल के एंड से शूट शुरू होगा और सीरीज को रिलीज करने में 8 महीने लग जाएंगे। यानि फैंस को अभी कम से कम 14 महीने का इंतजार करना पड़ेगा

Next Story