- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- क्या Johnny Depp पान...
क्या Johnny Depp पान मसाला चबाते हैं? उनके पीले दांतो को लेकर इंडियन 'बोलो जुबां केसरी' वाले मीम बना रहे
Johnny Depp chew Gutkha: हॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) को कौन नहीं जानता। इन्ही की पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन (Pirates of the Caribbean) देखकर ही तो 90s किड्स बड़े हुए हैं. कप्तान जैक स्पैरो का रोल करने वाले जॉनी इंडिया में अपने असली नाम से ज़्यादा Captain Jack Sparrow के नाम ज़्यादा फेमस हैं. लेकिन इंडियन मीमर्स ने उन्हें भी खलेना शुरू कर दिया है. एक तरफ Cannes Film Festival में जहां Johnny Depp को उनकी फिल्म "Jeanne du Barry." में एक्टिंग करने के लिए 7 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला वहीं इधर इंडिया वाले उन्हें गुटखा/पान मसाला खाने वाले और प्रचार करने वाले एक्टर्स में गिनने लगे हैं.
सोशल मीडिया में इस समय Johnny Depp Bolo Juba Kesari Meme खूब छाए हुए हैं. जिसमे जॉनी के पीले दांतों का मजाक उड़ाया जा रहा है. Meme बनाने वाले उन्हें पान मसाला का ऐड करने वाले अजय देवगन, शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार के साथ जोड़ रहे हैं. Meme वालों का कहना है कि जॉनी डेप गुटखा खाते हैं (Johnny Depp chew Pan Masala).
पहले Johnny Depp Bolo Zubaan Kesari Meme देखिये
Jonneshwar Deep, aka Johnny Depp, was born in a very poor family in Kanpur, Uttar Pradesh. His childhood favorite pan masala was Rajshree (choona kam, garda jayada) and was the reason he had a successful acting career in Hollywood. It has side effects, but.. who cares! https://t.co/nA8tBoT6cm
— Sagar (@ltaldor25) May 18, 2023
Vimal..Bolo juban keshri..✌️
— 🗿Rishu Sah🖤 (@Rishu_sah1) May 18, 2023
johnny depp🙂 pic.twitter.com/TzP0TZFxSg
क्या जॉनी डेप पान मसाला खाते हैं?
Johnny Depp’s teeth are literally ROTTING pic.twitter.com/GrbRqOUI4M
— chateau bunny ❄️ (@cocainecross) May 17, 2023
Does Johnny Depp chew pan masala: अमेरिका में रहने वाला शायद की कोई व्यक्ति पान मसाला खाता होगा। क्योंकी वहां ऐसा कोई प्रोडक्ट नहीं बिकता है. लेकिन वहां सुपारी में कोई प्रतिबंध नहीं है. लेकिन फिर भी जॉनी डेप जैसा सेक्सी आदमी सुपारी चबाए ये उन्हें शोभा नहीं देता है. फिर सवाल उठता है कि अगर जॉनी डेप गुटखा, पान मसाला या सुपारी नहीं खाते हैं तो उनके दांत गंदे क्यों हैं (Why Johnny Depp has dirty teeth) ?
Why Johnny Depp Has Yellow Teeth:
जॉनी भाई शराब और सुट्टा मारने के आदि हैं. और ये दोनों चीज़ें लिवर-फेफड़ा के साथ-साथ दांतो को भी सड़ाने का काम करती हैं. जॉनी डेप के दांतो के सड़ने के पीछे का कारण यही है. वो गुटखा नाहीं खाते भाई...