- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- अभिषेक ने दिया था 47...
अभिषेक ने दिया था 47 साल की एक्ट्रेस दीपानिता शर्मा को धोखा? एक्ट्रेस ने Abhishek रंगे हाँथ इस हालत में पकड़ा....
Dipannita Sharma Abhishek Bachchan News: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan ) और ऐश्वर्या राय की जोड़ी आज दुनिया में बेहतरीन जोड़ियों में गिनी जाती है. अभिषेक बच्चन ने शादी के पहले कई बड़ी एक्ट्रेस को डेट किया. इनमे करिश्मा कपूर, रानी मुखर्जी समेत कई बड़ी एक्ट्रेस का नाम जुड़ा है. लेकिंन एक ऐसी भी एक्ट्रेस का जिसके बारे में शायद ही आपने सुना है. ऐश्वर्या के पहले अभिषेक किसी और को डेट कर रहे थे। हम जिस मॉडल-एक्ट्रेस की बात कर रहे है उनका नाम है दीपानिता शर्मा।
1998 में हुई दोस्ती
अभिषेक बच्चन और दीपानिता शर्मा की नजदीकियां 1998 में मिस इंडिया प्रतियोगिता के दौरान बढ़ी थी. बताते चले की दीपानिता शर्मा एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की फ्रेंड थी. जिसकी वजह से अभिषेक बच्चन एक्ट्रेस के करीब आ गए थे.
अभिषेक की खूबसूरती देख एक्टर अभिषेक पागल से हो गए थे. बताया जाता है की एक्टर ने लगातार 2 महीने तक दीपानिता को कॉल किया और उनसे मिलने के लिए अनुरोध करते रहे. जब अभिषेक लम्बे समय तक उनके पीछे पड़े तो एक्ट्रेस भी अभिषेक को दिल दे बैठी. अभिषेक और दीपानिता का रिश्ता करीब 10 महीने ही चल सका. इसके बाद दोनों अलग हो गए.
इसलिए हुआ ब्रेकअप
सूत्रों के मुताबिक दीपानिता भी एक्टर को प्यार करने लगी थी. इस दौरान एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड अभिषेक का बर्थडे प्लान बना रही थी. इस दौरान अभिषेक ने कहा की वो शूटिंग में बीजी है उनके पास बर्थडे मनाने का टाइम नहीं है. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा मेरे पिता अमिताभ बच्चन की तबियत ख़राब है. जिसके चलते वो नहीं आ पाएंगे. बताया जाता है की अभिषेक ने झूट बोलकर अपने बंगले पर बर्थडे की ग्रैंड पार्टी दी, जिसमें ऐश्वर्या राय स्पेशल गेस्ट बनी थीं। खास बात यह है कि दीपानिता को इस पार्टी में बुलाया तक नहीं गया था। दीपानिता ने उन्हें यह बताया था कि वे पार्टी में इनवाइटेड नहीं हैं। यही वजह ब्रेकअप की बनी थी.