- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Dhaakad ने 8वें दिन...
Dhaakad ने 8वें दिन सिर्फ 4420 रुपए की कमाई की और पूरे देश में सिर्फ 20 टिकट बिकीं
Dhaakad 8th day Collection: कंगना रनौत की धाकड़ हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है, लेकिन यह रिकॉर्ड कमाई के नहीं लुटाई के हैं. 20 मई को रिलीज हुई धाकड़ ने 8 वें दिन सिरद 4420 रुपए ही कमाए और पूरे देश में इस फिल्म को रिलीज के आठ दिन बाद सिर्फ 20 लोगों ने ही देखा। मतलब कोई फिल्म इससे ज़्यादा क्या फ्लॉप हो सकती है। कि रिलीज के दूसरे हफ्ते के पहले दिन सिर्फ 4420 रुपए का कलेक्शन हो.
वैसे कंगना रनौत की धाकड़ फिल्म इतनी बुरी नहीं है जितना बुरा यह फ्लॉप हुई है, धाकड़ के फ्लॉप होने की मुख्य वजह इसकी गलत टाइमिंग और इंडियन ऑडिएंस है जो सिनेमा इंडस्ट्री से अच्छी स्तर की फ़िल्में डिमांड करती है और जब कोई हॉलीवुड लेवल की फिल्म बनाता है तो लोग कहते हैं ऐसी फिल्मों में तो सिर्फ हॉलीवुड के लोग ही अच्छे लगते हैं.
#Dhaakad today collects 4 thousand by selling 20 tickets across India. Meanwhile India's No.1 female star #AliaBhatt's #GangubaiKathiawadi collected 5.01 cr nett on second Friday.
— Indian Box Office (@box_oficeIndian) May 27, 2022
कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ ने अबतक कितनी कमाई की
Dhakaad World Wide Collection: अबतक कगंना रनौत की फिल्म ने सिर्फ 2.58 करोड़ रुपए ही कमाए हैं. और 8 वें दिन की कमाई सिर्फ 20 टिकट बेचकर 4420 रुपए की हुई है इससे ज़्यादा खर्चा तो फिल्म देखने आने वाले लोगों के फ्यूल भरवाने में खर्च हो गए होंगे
धाकड़ OTT में कब आएगी
कोई भी OTT वाला अपने प्लेटफार्म में धाकड़ के राइट्स खरीदने के लिए तैयार ही नहीं हो रहा है, मेकर्स को इतना लम्बा नुकसान हुआ है कि प्रोड्यूसर्स गरीबी रेखा के नीचे पहुंचने की कगार पर खड़े हो गए हैं. इसी के साथ अर्जुन रामपाल का बचा-कुचा करियर खत्म होने का डर है