बॉलीवुड

DeepVeer Spotted: दीपिका-रणवीर ने की हदे पार एयरपोर्ट पर किया KISS, फैंस ने कहा...

DeepVeer Spotted: दीपिका-रणवीर ने की हदे पार एयरपोर्ट पर किया KISS, फैंस ने कहा...
x
DeepVeer Spotted: मुंबई की सड़कों पर अक्सर सेलिब्रिटी का आना जाना होता है।

DeepVeer Spotted: मुंबई की सड़कों पर अक्सर सेलिब्रिटी का आना जाना होता है। शहर में और शहर से बाहर सेलिब्रिटीज को कोई न कोई कारण से आना जाना लगा रहता है। यही वजह है कि आए दिन एयरपोर्ट पर भी नजर आते हैं। ऐसे में बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल में से एक जोड़ी दीपिका और रणवीर को भी सुबह-सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया।

इस दौरान दीपिका ने ब्लैक और वाइट कलर की वुलेन स्कर्ट एंड स्वेट शर्ट पहन रखा था। वही रणवीर सिंह ने येलो कलर का टाइगर प्रिंट स्वेटर और रेड कलर की पैंट पहनी हुई थी। बॉलीवुड की ये खूबसूरत जोड़ी

टैंजरीन कलर की लैंबॉर्गिनी में बैठकर एयरपोर्ट पहुंचे थे । जहां पर रणबीर को भागते हुए अपनी लविंग वाइफ की कार का दरवाजा खोलते हुए देखा गया।


इन्हें देख पैप्स के बीच हलचल मच गई कि कैसे दोनों को कैमरे में कैद कर लिया जाए। हालांकि जैसे ही कपल को पता चला इन्होंने सब को पूरा मौका दिया और खूबसूरत पोज भी दिए और हमेशा के जैसे एक बार फिर रणवीर सिंह दुनिया के सामने अपनी वाइफ पर प्यार लुटाते हुए पब्लिकली दिखे। उन्होंने डीपी के गाल पर किस किया और कहते सुनाई दिए ''मेरी प्रोड्यूसर है'दीपिका रणबीर का रोमांच देख प्रेस कहते रह गए 'वन्स मोर' इस पर दीपिका हंसते हुए और शॉक्ड होकर कहती हैं 'अरे'

Next Story