बॉलीवुड

Dadasaheb Phalke IFF Awards 2022: 'शेरशाह' बेस्ट फिल्म तो 'पुष्पा' FOTY, रणवीर सिंह बेस्ट एक्टर और कृति सेनन को सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का खिताब मिला

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
21 Feb 2022 12:06 PM IST
Updated: 2022-02-21 06:36:42
Dadasaheb Phalke IFF Awards 2022: शेरशाह बेस्ट फिल्म तो पुष्पा FOTY, रणवीर सिंह बेस्ट एक्टर और कृति सेनन को सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का खिताब मिला
x
Dadasaheb Phalke IFF Awards 2022 Full List: बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एवं हैंडसम सुपरस्टार रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर, कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया है.

Dadasaheb Phalke IFF Awards 2022 Full List: बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एवं हैंडसम सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को बेस्ट एक्टर, कृति सेनन (Kriti Sanon) को बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया है. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'शेरशाह' को बेस्ट फिल्म एवं साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा- द राइज' को दादासाहेब फाल्के फिल्म ऑफ द ईयर (FOTY) का अवार्ड मिला है.

1983 के क्रिकेट विश्व कप में विश्वविजेता भारतीय टीम पर आधारित फिल्म '83' के लिए दादासाहेब फाल्के बेस्ट एक्टर के तौर पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh Best Actor Dadasaheb Falke Awards 2022) को चुना गया है. इस फिल्म में उनके किरदार, एक्टिंग और लुक की अभी तक तारीफ़ हो रही है.

दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 रविवार को आयोजित किया गया. हर साल की तरह इस बार भी सिने एवं टीवी जगत के बेहतरीन स्टार्स और फिल्मों को दादासाहेब फाल्के अवार्ड्स से नवाजा गया है.



रणवीर सिंह बेस्ट एक्टर

बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एवं हैंडसम सुपरस्टार रणवीर सिंह को दादासाहेब फाल्के बेस्ट एक्टर अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह खिताब बॉलीवुड फिल्म '83' के लिए मिला है. फिल्म में रणवीर सिंह ने 1983 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार प्ले किया था. फिल्म में उनके किरदार, एक्टिंग और लुक की चर्चा अब तक हो रही है.

कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस

इसके अलावा बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन को दादासाहेब फाल्के बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड 2022 (Kriti Sanon, Dadasaheb Phalke Best Actress Award 2022) से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान फिल्म 'मिमी' के लिए दिया गया है.

'पुष्पा: द राइज' बनी फिल्म ऑफ द ईयर

देश-विदेश के सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा द राइज को दादासाहेब फाल्के फिल्म ऑफ द ईयर (Pushpa, Dadasaheb Phalke Film of the Year) अवार्ड से सम्मानित किया गया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने सिनेमाघरों में बहुत धूम मचाई है.

'शेरशाह' बनी बेस्ट फिल्म

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'शेरशाह' को दादासाहेब फाल्के बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया है. फिल्‍म शेरशाह कारगिल वॉर के हीरो रहे कैप्‍टन 'विक्रम बत्रा' के जीवन को लेकर बनाई गई है. जिसमें उनका किरदार सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने प्ले किया हैं और उनके साथ कियारा आडवाणी मुख्‍य भूमिका मे हैं. फिल्‍म का निर्देशन विष्‍णु वर्धन द्वारा किया गया है. करण जौहर और हीरू यश जोहर ने फिल्‍म को प्रोड़यूस किया है.

यहां देखें Dadasaheb Phalke IFF Awards 2022 विनर्स की पूरी लिस्ट

  • फिल्म ऑफ द ईयर (FOTY)- 'पुष्पा '
  • बेस्ट एक्टर '83' के लिए- रणवीर सिंह
  • बेस्ट एक्ट्रेस 'मिमी' के लिए- कृति सेनन
  • क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर अवार्ड- सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड- कियारा आडवाणी
  • बेस्ट फिल्म- शेरशाह
  • बेस्ट डायरेक्टर- केन घोष
  • फिल्म इंडस्ट्री में शानदार योगदान- आशा पारेख
  • बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- सतीश कौशिक
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- लारा दत्ता
  • बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- आयुष शर्मा
  • क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म - सरदार उधम
  • पीपुल्स चॉइस बेस्ट एक्टर - अभिमन्यु दसानी
  • पीपुल्स चॉइस बेस्ट एक्ट्रेस - राधिका मदान
  • बेस्ट डेब्यू - अहान शेट्टी
  • बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- अनादर राउंड
  • बेस्ट वेब सीरीज - कैंडी
  • बेस्ट वेब सीरीज एक्टर- मनोज बाजपेयी
  • बेस्ट वेब सीरीज एक्ट्रेस - रवीना टंडन
  • टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर- अनुपमा
  • टेलीविजन सीरीज बेस्ट एक्टर- शाहीर शेख
  • टेलीविजन सीरीज बेस्ट एक्ट्रेस- श्रद्धा आर्या
  • टेलीविजन सीरीज मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस - रुपाली गांगुली
  • टेलीविजन सीरीज मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर - धीरज धूपर
  • बेस्ट शॉर्ट फिल्म- 'पौली'
  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- विशाल मिश्रा
  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- कनिका कपूर
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफर - जयकृष्ण गुम्मदी


Next Story