- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Cuttputlli Movie...
Cuttputlli Movie Release Date: अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली कब रिलीज होगी? फिल्म का टीजर देखें
Cuttputlli Movie Release Date: लगातार तीन फ़िल्में फ्लॉप देने के बाद खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अब अपनी नई फिल्म कठपुतली (Cuttputlli) लेकर आने वाले हैं. Cuttputlli Teaser भी रिलीज कर दिया गया है. जिसमे अक्की एक पुलिस अफसर की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि अक्षय कुमार की कठपुतली सिनेमाहॉल में रिलीज नहीं होगी बल्कि कठपुतली फिल्म की रिलीज OTT प्लेटफार्म में होगी।
क्या है कठपुतली फिल्म की कहानी
Akshay Kumar Cuttputlli Story: यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है, और फिल्म में अक्षय कुमार बच्चों की किडनेपिंग और उनकी हत्या करने वाले सीरियल किलर की तलाश कर रहे हैं. लेकिन सीरियल किलर बहुत शातिर है, उसकी कोई पहचान नहीं कोई नाम नहीं है। उसे ढूढ़ने के लिए कोई सुराग नहीं मिल रहा लेकिन जहां-जहां वारदात होती है वहां सीरियल किलर एक कठपुलती छोड़कर चला जाता है जिसमे एक पहेली होती है. उसी पहेली को सुलझाकर आरोपी तक पंहुचा जा सकता है.
कब रिलीज होगी कठपुतली फिल्म
Akshay Kumar Cuttputlli Release Date: अक्षय कुमार की कठपुतली 2 सितम्बर के दिन OTT प्लेटफार्म में रिलीज होगी
अक्षय कुमार की कठपुतली फिल्म किस OTT में रिलीज होगी
In Which OTT Akshay Kumar Cuttputlli Will Release: पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली Disney+Hotstar में 2 सितम्बर के दिन रिलीज होगी
अक्षय कुमारी की कठपुतली फिल्म का टीजर
Akshay Kumar Cuttputlli Teaser: इस लिंक में जाकर आप सीधा अक्षय कुमारी की अपकमिंग फिल्म कठपुलती का टीजर देख सकते हैं