- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Chhello Show Oscars...
Chhello Show Oscars 2023 में भेजी गई तो रिजेक्ट हो जाएगी, क्योंकी छेल्लो शो दूसरी फिल्म की कॉपी है
Chhello Show For Oscars 2023 Is Copied: ऑस्कर्स अवार्ड 2023 (Oscars 2023) के लिए भारत की तरफ से गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' (Chhello Show) को भेजने की तैयारी की जा रही है. लेकिन अगर Chhello Show Oscars 2023 के लिए गई तो रिजेक्ट हो जाएगी और इस साल भी भारत की किसी फिल्म को Oscars Award नहीं मिल पाएगा। ऐसा हम नहीं फिल्म मेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) का कहना है
दरअसल RRR, The Kashmir Files और Rocketry The Nambi Effect जैसी जबरजस्त फिल्मों को छोड़कर FFI ने Chhello Show को ऑस्कर्स 2023 नॉमिनेशन के लिए भेजने की बात कही है. इसमें की शक नहीं है कि छेल्लो शो ऐसी फिल्म है जिसे Oscars 2023 में जरूर जाना चाहिए मगर ये फिल्म असल में दूसरी फिल्म की कॉपी है. और ऑस्कर्स में रीमेक या कॉपी फिल्म को नोमिटेड भी नहीं किया जाता।
Chhello Show का इंग्लिश टाइटल The Last Show है. जिसे पान नलिन (Pan Nalin) ने निर्देशित किया है.ये फिल्म 14 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.
अशोक पंडित ने छेल्लो शो के बारे में क्या कहा
Ashok Pandit On The Last Show: अशोक पंडित ने कहा कि छेल्लो शो या द लास्ट शो (The Last Show) फिल्म को Film Federation Of India ने Oscars 2023 के लिए नॉमिनेट किया तो ये रिजेक्ट हो जाएगी। क्योंकी The Last Show फिल्म एक पुरानी फिल्म की रीमेक है. उन्होंने कहा कि इसी के साथ भारत ऑस्कर्स 2023 में अपनी फिल्म को नॉमिनेट करने का मौका हार जाएगा
वैसे तो Chhello Show का प्रीमियर Tribeca Film Festival in June 2021 में हुआ था और इसे Golden Spike जैसे कई अवार्ड मिल चुके हैं. मगर इस फिल्म को ऑस्कर ने नहीं भेजा जा सकता
छेल्लो शो किस फिल्म की कॉपी है
The Last Show Is Copy Of: अशोक पंडित ने कहा है कि छेल्लो शो फिल्म सिनेमा परदीसो (Cinema Paradiso) नाम की फिम की कॉपी है
Cinema Paradiso Film
Cinema Paradiso मूवी एक हॉलीवुड फिल्म है जो 1988 में रिलीज हुई थी, यह एक इटैलियन फिल्म थी जिसका निर्देशन Giuseppe Tornatore ने किया था. दावा है कि The Last Show Cinema Paradiso की कॉपी है. रीमेक भी नहीं है.