- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- OTT पर भी लग सकती है...
OTT पर भी लग सकती है सेंसरशिप! सरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है
OTT Censorship In India: OTT प्लेटफार्म में ऐसी फ़िल्में और सीरीज भी स्ट्रीम होती हैं जिनमे ना तो कोई मर्यादा होती है और ना ही उन्हें देखने से किसी की भलाई हो सकती है, OTT कंटेंट में बढ़ती अश्लीलता और गालीगलोच को लेकर भारत सरकार बेहद गंभीर है और इसे रेगुलेट करने के लिए कोई कदम उठा सकती है.
केंद्रीय सुचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि OTT में क्रिएटिविटी के नामपर गाली-गलौज, असभ्यता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। ओटीटी पर बढ़ते अश्लील कंटेंट की शिकायत पर सरकार गंभीर है। अगर इसको लेकर नियमों में कोई बदलाव करने की ज़रूरत पड़ी तो मंत्रालय पीछे नहीं हटेगा। अश्लीलता, गाली-गलौज रोकने के लिए हम सख्त कार्रवाई करेंगे।
OTT में बढ़ रही अश्लीलता
अनुराग ठाकुर ने कहा कि- OTT के लिए फ़िलहाल एक प्रोसेस है, कंटेंट पर कुछ विवादास्पद होता है तो उसके प्रोड्यूसर को शिकायतों का संज्ञान लेकर उन्हें दूर करना होता है, 90% शिकायतें प्रोड्यूसर दूर करता है और इसके बाद भी कुछ न हो तो एसोसिएशन स्तर में शिकायत का निपटारा होता है. इसके बाद सरकार लेवल पर बात आती है तो डिपार्टमेंटल एक्शन लिया जाता है. ये सब नियम के मुताबिक होता है.
तो क्या OTT में सेंसरशिप होगी
भारत में थिएटर में रिलीज होने वाली फ़िल्में पहले सेंसर बोर्ड के पास रिव्यू होने के लिए जाती हैं. अगर फिल्म में कोई गन्दगी नहीं है तो उसे ग्रीन टिक दे दिया जाता है, अगर फिल्म में थोड़े अडल्ट सीन हैं तो उसे अडल्ट फिल्म का सर्टिफिकेट मिलता है. लेकिन अगर किसी फिल्म में जरूरत से ज़्यादा ही आपत्तिजनक कंटेंट होता है तो उसे सर्टिफाई ही नहीं किया जाता। इसी तरह अगर OTT में भी सरकार सेंसरशिप लगा देती है तो स्ट्रीम होने वाली सीरीज और फिल्मों में से भी गाली-गलौच और अश्लीलता कम हो जाएगी