बॉलीवुड

बॉयफ्रेंड आदिल ने राखी सावंत को बीच सड़क में पीटा, एक्ट्रेस का सूजा मुँह, रोते हुए वीडियो वायरल

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
12 Oct 2022 7:04 PM
Updated: 12 Oct 2022 7:04 PM
बॉयफ्रेंड आदिल ने राखी सावंत को बीच सड़क में पीटा, एक्ट्रेस का सूजा मुँह, रोते हुए वीडियो वायरल
x
राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) एक दूसरे को कई साल से डेट कर रहे है.

Adil Beats Rakhi Sawant: राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) एक दूसरे को कई साल से डेट कर रहे है. दोनों एक जगह हमेशा नजर आते रहते है. बताते चले की कभी साथ में प्यार करते तो कभी गले मिलते दोनों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होता रहता है. हाल ही में दोनों सितारों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे आदिल राखी की पिटाई करते नजर आ रहे है. सड़क में दोनों के इस रूप को देख लोग परेशान हो गए है. चलिए जानते है वायरल वीडियो की सच्चाई...

बॉयफ्रेंड से की थी ये डिमांड

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. दरअसल राखी सावंत (Rakhi Sawant) मस्ती के मूड में थी. वही उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी सड़क पर खड़े हैं. भरी रोड में एक्ट्रेस आदिल से किस की डिमांड करने लगती है.

राखी सावंत किस की बार-बार डिमांड करने लगती हैं. इसके बाद आदिल (Adil Durrani) भी मस्ती के मूड में आ जाते हैं और पैर को मोड़कर राखी की बैक पर जोर-जोर से मारने लगते हैं. आदिल के मारते ही राखी चिल्लाने लगती हैं और कहती हैं- बेबी क्यों मारा.


Next Story