बॉलीवुड

Bhuvan Bam OTT Debut: जल्द ओटीटी में डेब्यू करेंगे BB Ki Vines वाले भुवन बाम, जानें वेब सीरीज का नाम

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
8 Sept 2022 5:30 PM IST
Updated: 2022-09-08 12:00:29
Bhuvan Bam OTT Debut: जल्द ओटीटी में डेब्यू करेंगे BB Ki Vines वाले भुवन बाम, जानें वेब सीरीज का नाम
x
Bhuvan Bam Web Series Name: ताजा खबर (Taaza Khabar) नाम की वेब सीरीज में भुवन बाम (Bhuvan Bam) अपना डेब्यू करने वाले हैं

Bhuvan Bam Web Series: यूट्यूब में वीडियो बनाकर करोड़ों लोगों को हंसाने वाले यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan) जल्द ही OTT प्लेटफार्म में डेब्यू करने वाले हैं. यह पहला मौका है जब BB ki Vines वाले भुवन बम OTT में किसी वेब सीरीज में दिखाई देंगे। इस अनाउंसमेंट के बाद ही BB के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. लोग जानना चाहते हैं कि भुवन बाम की वेब सीरीज कब और कहां रिलीज होगी

Bhuvan Bam OTT Debut: बता दें कि यूट्यूब से निकलकर अब भुवन OTT में अपना टेलेंट दिखाने के लिए आ रहे हैं. जिस वेब सीरीज में वह काम कर रहे हैं वह इसके लीड एक्टर तो है हीं साथ में प्रोडूसर भी हैं. मतलब घर का पैसा घर में ही आ रहा है.

भुवन बाम की वेब सीरीज

BB ने खुद अपनी वेब सीरीज के बारे में फैंस को बताया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपनी वेब सीरीज का नाम और अपना फर्स्ट लुक रिवील किया है.


भुवन बाम ने एक वीडियो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा- एक वरदान ने बदल दी वास्या की कहानी, मुझे नए अवतार में देखे। भुवन बाम की वेब सीरीज में वह व्यासा का रोल करेंगे। उनके साथ इस सीरीज में एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर, एक्टर प्रथमेश परब और देवेन भोजानी भी नजर आएंगे

भुवन बाम की वेब सीरीज का नाम

Bhuvan Bam Web Series Name: भुवन बाम की वेब सीरीज का नाम ताजा खबर (Taaza Khabar) है. जो Disney+Hotstar में रिलीज होगी

ताजा खबर रिलीज डेट

Bhuvan Bam Taaza Khabar Release Date: भुवन बाम की पहली वेब सीरीज कब रिलीज होगी इसकी डेट अबतक रिवील नहीं हुई है. जैसे होगी हम आपको बता देंगे।

Next Story