बॉलीवुड

Bhola Movie Review: कैसी है अजय देवगन की फिल्म भोला? टिकट लेने से पहले भोला फिल्म रिव्यू पढ़ने में आपका फायदा है

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
30 March 2023 3:30 PM IST
Updated: 2023-03-30 09:55:15
Bhola Movie Review: कैसी है अजय देवगन की फिल्म भोला? टिकट लेने से पहले भोला फिल्म रिव्यू पढ़ने में आपका फायदा है
x
Ajay Devgn Bhola Film Review In Hindi : अजय देवगन के निर्देशन में बनी भोला एक मास एंटरटेनर फिल्म साबित होगी

Bhola Review In Hindi: अजय देवगन के निर्देशन में बनी फिल्म भोला (Ajay Devgan's Bhola) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. भोला के साथ दिक्क्त ये हुई कि 30 मार्च को ही दक्षिण भारत की फिल्म दासरा (Dasara) भी रिलीज हुई. फिर भी दोनों फिल्मों की अच्छी ओपनिंग जाने की उम्मीद की जा रही है.

भोला किस फिल्म की रीमेक है

Bhola Is Remake Of: अजय देवगन की भोला 2019 में आई तमिल फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था. लेकिन भोला में अजय देवगन की लीड रोल में हैं और निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया है.

भोला की कहानी: भोला 10 साल से जेल में बंद था, अब वह रिहा हुआ है और सबसे पहले अपनी बेटी से मिलने के लिए जाता है. उसे मालूम नहीं होता कि उससे उसकी बेटी को दूर करने के लिए यहां दुश्मनों की पूरी सेना तैयार है. पहले तो उसे बीच रास्ते में दोबारा अरेस्ट कर लिया जाता है और बाद में किसी तरह बचकर जब अपनी बेटी तक पहुंचता है तो नई समस्या खड़ी हो जाती है. इस बीच पुलिस, गुंडे, माफिया से भोला लड़ता रहता है.

भोला मूवी रिव्यू

भोला का एक्शन: भोला एक एक्शन फिल्म है, और कैथी भी एक एक्शन फिल्म ही थी. Bhola में आपको जबरजस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलते हैं. अच्छी बात ये है कि इन एक्शन सीन को कैथी से कॉपी नहीं किया गया है बल्कि एक दम फ्रेश एक्शन है. दिक्क्त ये है कि कुछ समय बाद भोला का एक्शन फिजिक्स के सिद्धांतों के विपरीत हो जाता है. तब फिल्म देख रही पब्लिक की हंसी छूट जाती है. लेकिन सबसे ज़्यादा मजा तब आता है जब अजय देवगन दुश्मनों को चेज़ कर रहे होते हैं, लगातार 5 मिनट सिर्फ मार-धाड़, उठा-पटक, हवा में उतड़े हुए गुंडे और बाइक स्टंट देखने को मिलता है. इसके बाद जब अजय देवगन त्रिशूल उठाकर गुंडों से लड़ते हैं वो मोमेंट रोंगटे खड़े करने वाला होता है.

सिनेमेटोग्राफी: कैमरा एंगल और शॉट्स हर फिल्म की जान होते हैं. और भोला के कैमरा एंगल्स ने इस फिल्म में जान फूंकने का काम किया है. मतलब अजय देवगन ने इतनी गजब की सीमेमेटोग्राफी करवाई है कि आप को ये वाला सिनेमा देखने में मजा ही आ जाएगा। कभी कैमरा दाईं ओर झुक जाता है, तो कभी बाई ओर, कभी ड्राइवर के पॉइंट ऑफ़ व्यू में रहता है तो कभी 90 डिग्री घूम जाता है. भोला के सिनेमेटोग्राफर असीम बजाज की तारीफ होनी चाहिए

भोला का BGM: भोला का बैकग्राउंड म्यूसिक तगड़ा है, भोला थीम सांग रोम-रोम में घुस जाता है. कुर्सी से उठकर बस अघोरियों की तरह मुंडी हिलाने का मन करने लगता है

भोला में सिर्फ एक दिक्क्त है

फिल्म में दिक्क्त है डायलॉग डिलवेरी की, अजय देवगन यूपी देहात के आदमी हैं तो खड़ी हिंदी बोलते हैं और प्रतापगढ़-रायबरेली वाले कनपुरिया एक्सेंट में बात करते हैं. यहां थोड़ी रिसर्च की कमी रह गई.

क्या भोला देखने लायक है

Is Bhola Worth Watching: भोला एक मास एंटरटेनर फिल्म है, जो आप एंटरटेनमेंट के लिए देखने जा सकते हैं, यह RRR या KGF की तरह लार्जर देन लाइफ वाली फिल्म नहीं है. अगर आपको मनोरंजन चाहिए और अव्वल दर्जे का एक्शन देखना है तो भोला बढ़िया फिल्म है

Bhola 2:

फिल्म में भोला पार्ट 2 के आने की तरफ इशारा किया गया है. फिल्म के लास्ट में पब्लिक को इसका क्ल्यु मिलता है. जिसे जानने के बाद लोगों में एक्साइटमेंट आ जाती है

Bhola IMDB: IMDB ने भोला को नंबर देने में कंजूसी कर दी है. इसे 5.8/10 रेटिंग से नवाजा गया है. लेकिन ये फिल्म कम से कम 6.6 रेटिंग डिजर्व करती है





Next Story