- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- अभी-अभी आई बाहुबली...
अभी-अभी आई बाहुबली एक्टर प्रभास को लेकर बुरी खबर, इस करीबी का हुआ निधन, एक्टर का रोते-रोते हुआ बुरा हाल
साउथ इंडस्ट्री के माने जाने एक्टर प्रभास फिल्म बाहुबली से सुपर डुपर हिट हीरो बन गए थे. बाहुबली ने पूरे भारत में ताबड़तोड़ कमाई की थी. बाहुबली की सफलता के बाद एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'सालार' और 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चे में है. बताया जाता है की एक्टर प्रभास अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. इस दौरान उन्हें एक खबर मिली जो उन्हें अंदर से हिला कर रख दी.
जानकारी के मुताबिक साउथ इंड्रस्ट्री के माने जाने दिग्गज एक्टर एवं पॉलिटीशियन कृष्णम राजू (Krishnam Raju Death) का 82 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया है। उनके निधन से पूरा टॉलीवुड सदमे में है। इस दौरान उनके भतीजे प्रभास उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में 'बाहुबली' यानी प्रभास अपने चाचा के निधन पर रोते हुए नजर आ रहे हैं।
It's Really Painful to see them Like this 😭💔#Prabhas #MaheshBabu !! pic.twitter.com/n8QODolWWM
— PavanTweetz 〽️ (@mrprincepavan) September 11, 2022
उनके इस वीडियो को देख फैंस भी काफी दुखी हो गए हैं। साथ ही प्रभाष को स्ट्रॉन्ग रहने के लिए कह रहे हैं। बता दें, कृष्णम राजू आखिरी बार प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम में नजर आए थे। फिल्म में उनका कैमियो था। कहा जाता है कि 70 से 80 के दशक के बीच उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। वही चाचा के अचानक चले जाने से एक्टर का रो-रो कर बुरा हाल है.