- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Avatar Rerelease Date:...
Avatar Rerelease Date: फिर से रिलीज होगी 'AVATAR', लेकिन क्यों?
Why Avatar Releasing Again: दुनिया की सबसे महंगी, बेहतरीन और सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली Sci-Fi फैंटसी फिल्म अवतार (Avatar) एक बार फिर से सिनेमाहाल में रिलीज होने जा रही है. 23 सितम्बर को Avatar थिएटरर्स में दिखाई जाएगी। बता दें कि Avatar Part 1 साल 2009 में रिलीज हुई थी और 2022 दिसंबर में Avatar 2 Release होनी है.
अवतार दोबारा क्यों रिलीज हो रही है
Why Avatar Rereleasing: फिल्म मेकर्स ने एक बार फिर से लोगों की यादें ताजा करने और जिन्होंने अबतक इन लेजेंड्री फिल्म नहीं देखी है उन्हें इसका अनुभव कराने के लिए दोबारा से Avatar को रिलीज़ किया जा रहा है. लेकिन इस बार जो अवतार रिलीज होने जा रही है वो पहले वाली से थोड़ा अलग होगी
इस बार थिएटर्स में Avatar को 4K High Dynamic रेंज फॉर्मेट में दिखाया जाएगा जो अपने आप में इस फिल्म को देखने का शानदार अनुभव कराएगा। गौरतलब है की फिल्म डायरेक्टर जेम्स कैमरॉन (James Cameron) Avatar Franchise को लेकर काफी उत्सुक और गंभीर हैं. लोगों को Avatar 2 अच्छे से समझ में आए इसी लिए अब वह 2009 में रिलीज हुई Avatar को बेहतर क्वालिटी में वापस से दिखाना चाहते हैं.
अवतार फिर से कब रिलीज होगी
When Avatar Rerelease: 23 सितम्बर को भारत सहित पूरी दुनिया में एक बार फिर से Avatar को रिलीज किया जाएगा और इसके ठीक 3 महीने बाद Avatar 2 यानी अवतार द वे ऑफ़ वॉटर (Avatar The Way Of Water) रिलीज होगी
अवतार द वे ऑफ़ वॉटर में क्या होगा
Avatar The Way Of Water Story: पिछले बार इंसान दूसरी दुनिया में इंसानों की तरह रहने वाले एलियंस के संपर्क में आते हैं और इंसानों-एलियंस की जंग होती है. फिल्म के एक्टर जो की एक इंसान होते हैं उन्हें एलियन से प्यार हो जाता है और उन्हें जादुई शक्तियों से वही शरीर मिल जाता है जैसे अवतार का होता है. अब Avatar The Way Of Water में उस दूसरी दुनिया में मौजूद समंदर की दुनिया के बारे में दिखाया जाएगा।
Avatar The Way Of Water Release Date: Avatar 2 में कहानी जो जबरजस्त होनी ही है साथ ही इस फिल्म को मिस नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि Avatar से लेकर Avatar The Way Of Water में इतने शानदार VFX और स्पेशल इफेक्ट्स हैं जिन्हे अनुभव करना अपने आप में ख़ुशी देगा।