- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- टॉम क्रूज़ की MI-7 के...
टॉम क्रूज़ की MI-7 के एक्शन सीन शाहरुख़ की पठान से कॉपी किए गए हैं?
Pathaan Vs MI 7 Action Scene: मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग: पार्ट 1 (Mission Impossible- Dead Reckoning: Part 1) यानी MI-7 का ट्रेलर लॉन्च हो गया. दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार टॉम क्रूज़ (Tom Cruise) से SRK के फैंस खिसिया गए. लोग कहने लगे कि MI-7 के एक्शन सीन Shahrukh Khan की Pathaan से कॉपी किए गए हैं. हमारे SRK जो ट्रेंड शुरू करते हैं उसे पूरी दुनिया फॉलो करती है.
अब लोगों को कौन समझाएं की Shahrukh Khan और Tom Cruise में उतना ही बड़ा अंतर है जितना Pathaan Vs MI-7 में है. नहीं समझे? आओ आगे समझाते हैं.
लोग MI-7 यानी Mission Impossible- Dead Reckoning: Part 1 Trailer के स्क्रीनशॉट और पठान के स्क्रीनशॉट को कम्पेयर करते हुए दावा ठोंक रहे हैं कि Tom Cruise ने SRK की पठान के एक्शन सीक्वेंस को कॉपी कर लिया है. ये वही वाला सीन कॉपी हुआ है जिसमे SRK और Salman ट्रेन से कूदकर टूटे हुए ब्रिज में लटक जाते हैं. ये बात तो सही है कि MI-7 में भी लगभग ऐसा ही एक्शन सीन है लेकिन क्या इसे पठान से कॉपी किया गया है?
NOT A COMPARISON TWEET.
— R0nit ² (@iSrkzRonit) May 17, 2023
few days ago, I saw the whole twitter making fun of #Pathaan train scene just because it accidentally has similarity with Jackie Chan cartoon
But now that #MissionImpossible also has similar action scenes , nobody will say anything
Hollywood ke 14 pic.twitter.com/O1BHIRIMmF
After the release of #MissionImpossible - Dead Reckoning Part -1 Trailer , fans are comparing scenes from it with #Pathaan .. What are your thoughts ? #ShahRukhKhan #TomCruise pic.twitter.com/37BBnHqwTa
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) May 17, 2023
So now, according to Jodhpur union of #SalmanKhan, it can be safely said that #MissionImpossible7 has copied scenes from mega blockbuster #Pathaan#ShahRukhKhan leads the way, the world follows it🔥 pic.twitter.com/mSOFGaOuYG
— काली🚩 (@SRKsVampire_) May 17, 2023
भाईसाब SRK Vs Tom Cruise और MI-7 Vs Pathaan करने वालों को एक बार ऊपर वाले का खौफ खा लेना चाहिए था. भाई वो Tom Cruise है जो अपने अपने स्टंट खुद करते हैं. कई बार जो उनकी जान जाते-जाते बची है. वो बॉलीवुड के सो काल्ड हीरो की तरफ अपने स्टंट बॉडी डबल से करवाकर उसमे अपना चेहरा नहीं फिट करवा देते!
Pathaan Vs MI-7 Action Scene
जो लोग कह रहे हैं कि टॉम क्रूज़ ने शाहरुख़ खान की पठान का एक्शन सीन कॉपी किया (Tom Cruise copied Shah Rukh Khan's Pathan action scene) है. उन्हें खुद मालूम होना चाहिए कि वही वाला एक्शन सीन पठान ने खुद एक कार्टून फिल्म से कॉपी किया है और वो भी हूबहू। पठान के जिस एक्शन सीन की चर्चा हो रही है उसे 'जैकी चैन ऐडवेंचर्स' (Jackie Chan Adventures) से बड़ी बेशर्मी के साथ कॉपी किया गया है. और बाकी सीन भी Hollywood फिल्मों से उठाए गए थे.
पहली बात: पठान की शूटिंग मिशन इम्पॉसिबल के बाद खत्म हुई थी. पठान की रिलीज से एक साल 5 महीने पहले ही MI-7 की शूटिंग सितंबर 2021 में कम्प्लीट हो गई थी. और पठान रिलीज हुई 25 जनवरी 2023 को. फिर कैसे कोई सीन चोरी हो जाएगा?
दूसरी बात: MI-7 में ज्यादातर एक्शन सीन रियल लोकेशन में शूट हुए हैं. और पठान 100% VFX पर हरे पर्दे के अंदर बनी है
ये देखो Tom Cruise का Bike Stunt
ये ट्रेन वाला स्टंट देखो
अब SRK का VFX वाला स्टंट देखो
तीसरी बात: Tom Cruise अपने स्टंट खुद करते हैं. और हर बार पहले से ज़्यादा खतरनाक स्टंट करते हैं. और Bollywood एक्टर्स बॉडी डबल से एक्शन करवाकर उसके चेहरे में अपना चेहरा फिट कर देते हैं. पठान में SRK और Salman ने Body Double का ही इस्तेमाल किया था.
तो भाईसाब SRK Vs Tom Cruise और Pathaan Vs MI-7 करने से पहले अपनी अंतरात्मा से पूछ लेना की यह कोई पाप तो नहीं हो रहा? शाहरुख़ खान और टॉम क्रूज़ में, और पठान और मिशन इम्पॉसिबल 7 में बहुत फर्क है, क्या फर्क है ये MI-7 देखकर पता चल जाएगा।
MI-7 Release Date: क्रिस्टफर मैक्वैरी (Christopher Macquarie) के निर्देशन में बनी मिशन इम्पॉसिबल 'डेड रेकनिंग पार्ट 1' इसी साल 12 जुलाई को रिलीज हो रही है.
ये रहा Mission Impossible- Dead Reckoning: Part 1 का ट्रेलर