बॉलीवुड

Ant Man 3 Vs Shehzada 1st Day Collection: एंट मैन 3 और शहज़ादा के पहले दिन का कितना कलेक्शन रहा

Ant Man 3 Vs Shehzada 1st Day Collection: एंट मैन 3 और शहज़ादा के पहले दिन का कितना कलेक्शन रहा
x
Ant Man 3 Vs Shehzada 1st Day Collection: एंट मैन-3 ने शहजादा के क्रेज को चींटी की तरह मसल दिया

एंट मैन-3 Vs शहज़ादा कलेक्शन: 17 फरवरी को थिएटर्स में कार्तिक आर्यन की शहजादा और MCU की Ant Man 3 का क्लैश हुआ. Hollywood Vs Bollywood का यह क्लैश शहजादा के मेकर्स के लिए कलेश बन गया. यानी Ant Man And The Wasp Quantumaina ने Shehzada को चींटी की तरह मसल डाला। पहले दिन शहज़ादा की ऑक्युपेंसी सिर्फ 14.05% तक सिमट गई.

एक पे एक फ्री टिकट थी

शहजादा के मेकर्स ने टिकट पर Buy One Get One Free वाला ऑफर चलाया था. मगर अगर आप एक टिकट खरीदते तो एक फ्री में मिलती। मगर ये वाला डिस्काउंट ऑफर भी शहदाजा क लिए काम नहीं आया. अगर ये ऑफर नहीं होता तो शायद पहले दिन का कलेक्शन बेहतर हो सकता था.

शहजादा का पहला दिन का कलेक्शन

Shehzada First Day Collection: रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन की शहजादा ने पहले दिन टोटल 7 करोड़ का बिज़नेस किया 65 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए पहले दिन 7 करोड़ से ओपनिंग करना हानिकारक समझ में आ रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए पूरे 21 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. यानी इस फिल्म ने पहले दिन कार्तिक आर्यन की फीस का एक तिहाई हिस्सा कमाया है.

Ant Man And The Wasp Quantumaina 1st Day Collection

वहीं MCU की Ant Man And The Wasp Quantumaina ने भारत में पहले दिन अच्छी कमाई कर डाली। भले ही Ant Man 3 ने Doctor Strange Mom और Spiderman NYH के आंकड़े को नहीं छू पाई मगर कमाई अच्छी रही. इंडियन एक्सप्रेस की माने तो इस फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड 23.8 मिलियन कमाए।

अगर आप शहज़ादा फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक सलाह है. टिकट खरीदने से पहले Shehzada Movie Review पढ़ लीजिये। फायदे में रहेंगे

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story