बॉलीवुड

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के लगी चोट, अभिषेक बच्चन लेकर अस्पताल पहुंचे, जानिए पूरा मामला

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
28 Oct 2022 5:38 AM
Updated: 28 Oct 2022 5:38 AM
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के लगी चोट, अभिषेक बच्चन लेकर अस्पताल पहुंचे, जानिए पूरा मामला
x
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बॉलीवुड का सदी का महानायक कहा जाता है.

Amitabh Bachchan Hospitalise: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बॉलीवुड का सदी का महानायक कहा जाता है. 80 वर्ष के उम्र में एक्टर काफी फिट दिखाई देते है. बता दे की अभी हाल ही में खबर आ रही है की अमिताभ बच्चन के बाएं पैर की एक नस कट जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अमिताभ ने लिखी ये बाते

घटना के बारे में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ''जूते में लगे धातु के एक टुकड़े ने मेरे बाएं पैर की नस काट दी. जब कट से खून लगातार बहने लगा तो समय पर स्टाफ और चिकित्सकों की एक टीम ने मेरी सहायता की. समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से मेरा उपचार हो गया, हालांकि कुछ टांके लगाए गए हैं.'


अमिताभ बच्चन के चोट लगने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पैर पर दबाव न डालने, चलने या ट्रेडमिल तक पर भी नहीं चलने की सलाह दी थी. उन्होंने लिखा, ''चिकित्सकों ने खड़े न होने, हिलने-डुलने, ट्रेडमिल पर चलने, घाव पर दबाव नहीं डालने को कहा!! कभी-कभी चरम की संतुष्टि अस्तित्व संबंधी सुख या दुख ला सकती है....''


Next Story