
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- अयोध्या में अमिताभ...
बॉलीवुड
अयोध्या में अमिताभ बच्चन ने 14.5 करोड़ में 10 हजार स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
16 Jan 2024 4:55 AM

x
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में 14.5 करोड़ में 10 हजार स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा है। बच्चन की यह जमीन 51 एकड़ में फैली द हाउस आफ अभिनंदन लोढ़ा (एचओएबीएल) की 7-स्टार मिक्स्ड-यूज एनक्लेव द सराय में है। इसमें लीला पैलेस, होटल और रिसॉर्ट्स के साथ साझेदारी में एक 5- स्टार होटल भी है। अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस शहर के लिए मेरे दिल में स्पेशल जगह है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने के लिए भी सोच रहा हूं।
Next Story