- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Akshay Kumar Capsule...
Akshay Kumar Capsule Man Movie: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'कैप्सूल मैन' की कहानी असली है, बवाल मचा देगी ये मूवी
Capsule Man Movie Release Date: अक्षय कुमार की नई फिल्म आने वाली है जिसका नाम है 'कैप्सूल मैन' Capsule Man भी पैडमैन की तरह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. जिसमे अक्की एक सिख का रोल निभा रहे हैं जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर 65 मजदूरों को मौत के मुँह से बाहर खींच लिया था.
Akshay Kumar's Capsule Man Look: फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने अक्षय कुमार की एक फोटो के साथ ट्वीट किया है, जिसमे उन्होंने लिखा है कि अक्षय कुमार और पूजा एंटरटेनमेंट के साथ फिर से हाथ मिलाया है और Capsule Man फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू कर दी गई है. बता दें की इसके पहले अक्षय ने इसी प्रोडक्शन हॉउस के साथ रुस्तम जैसी सुपरहिट फिल्म पेश की थी. कैप्सूल मैं में अक्षय एक सरदार बने हुए हैं.
IT'S OFFICIAL... AKSHAY KUMAR - POOJA ENTERTAINMENT REUNITE... #AkshayKumar joins hands with #PoojaEntertainment [#VashuBhagnani] yet again... Filming begins in #London... Directed by #TinuSureshDesai [#Rustom]... #FirstLook... pic.twitter.com/rOb0tIUpd6
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2022
कैप्सूल मैन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की बयोपिक है
Jaswant Singh Gill Biopic: दरअसल अक्षय कुमार की नई फिल्म कैप्सूल मैन कोई फिक्शन नहीं बल्कि सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। यह माइन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल (Jaswant Singh Gill) की बायोपिक है, जिन्हे कैप्सूल मैन के नाम से जाना जाता है. कैप्सूल मैन में अक्षय जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाने वाले हैं.
कौन थे कैप्सूल मैन जसवंत सिंह गिल
Who Was Capsule Man Jaswant Singh Gill: जसवंत सिंह गिल को कोयले की खान का कोह-ए-नूर और कैप्सूल मैन के नाम से जाना जाता है. जसवंत सिंह गिल का जन्म अमृतसर में हुआ था. उन्होंने IMS से इंजीनियरिंग की थी.
कैप्सूल मैन जसवंत सिंह गिल की कहानी
Story of Capsule Man Jaswant Singh Gill: 1965 बैच के स्टूडेंट रहे जसवंत सिंह गिल पश्चिम बंगाल की महावीर कोयला खदान में माइन इंजीनियर का काम करते थे. 13 नवंबर 1989 के दिन खदान में अचानक से बाढ़ आ गई थी. कोल माइन में काम करने वाले 71 श्रमिक वहीं फंस गए थे और उन्हें पूरा यकीन हो चुका था कि वो अब यहां से कभी जिन्दा बाहर नहीं निकल पाएंगे।
कोल माइन में 300 फ़ीट नीचे फंसे मजदूरों को बचा पाना बस के बाहर हो गया था, लेकिन इंजीनियर जसवंत सिंह ने बड़ी समझदारी से ऐसा तरीका निकाला जिससे 65 मजदूरों को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया गया.
जसवंत सिंह गिल को कैप्सूल मैन क्यों कहते हैं
Why Jaswant Singh Gill is called Capsule Man: माइन में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए जसवंत सिंह गिल ने स्टील की केप्सूल पाइप लाईन बना दी थी, जिसकी मदद से सभी फंसे हुए लोग बाहर निकल पाए थे. एक छोटी सी स्टील पाइप और जसवंत सिंह की काबिलियत ने 65 लोगों की जान बचा ली थी. महावीर कोयला खदान में मजदूरों का रेस्क्यू अबक्त का सबसे बड़ा बचाव अभियान माना जाता है.
श्रमिकों की जान बचाने के लिए भारत सरकार ने साल 1991 में सर्वोत्तम जीवन रक्षक पदक से सम्मानित किया था, तत्कालीन राष्ट्रपति रामास्वामी वेंकटरमन ने उन्हें इस पदक से सम्मानित किया था. साल 2019 में कैप्सूल मैन जसवंत सिंह का निधन हो गया था.
कैप्सूल मैन फिल्म की कहानी
Capsule Man Movie Story: अक्षय कुमार की नई फिल्म कैप्सूल मैन की कहानी असली कैप्सूल मैन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल और महावीर कोयला खदान में हुई घटना के बारे में है.
- Capsule Man Movie Budget: N/A
- Capsule Man Movie Cast: Akshay Kumar
- Capsule Man Director: Tinu Suresh Desai
- Capsule Man Movie Release Date: N/A