- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Adipurush Dialogue...
Adipurush Dialogue Writer: किसने लिखे आदिपुरुष के डायलॉग्स? पब्लिक के सामने आया तो पक्का पिटेगा
Adipurush Dialogue Writer: आदिपुरुष फिल्म देखकर लौट रही जनता एक शख्स की तलाश कर रही है. और वो शख्स कोई और नहीं बल्कि आदिपुरुष का डायलॉग राइटर (Adipurush's dialogue writer) है. जिसने फिल्म के बेकार VFX से भी ज्यादा घटिया डायलॉग्स लिखकर रामायण पर बेस्ड फिल्म की गरिमा को तबाह कर दिया है. आदिपुरुष का VFX एक तरफ और आदिपुरुष के डायलॉग एक तरफ. दोनों में सबसे ज्यादा बेकार साबित होने की रेस लगी हुई है. लेकिन फिल्म में सबसे बेहूदा कोई चीज़ पाई गई तो वह फिल्म के क्रिंज डायलॉग्स हैं.
सोशल मीडिया में फैंस आदिपुरुष के डायलॉग राइटर को गरिया रहे हैं. कसम से अगर वो शख्स पब्लिक के सामने आ गया तो बिना पिटे वो बच नहीं पाएगा। फिल्म के कुछ किरदार ऐसे-ऐसे डायलॉग बोल रहे हैं मानों वो किसी बस्ती के टपोरी हों, हनुमान जी का कैरेक्टर सरकास्टिक डायलॉग मार रहा है, रावण की सेना के राक्षस भी बड़े बेकार भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.
आदिपुरुष के डायलॉग किसने लिखे
Who wrote dialogues of Adipurush: आदिपुरुष के डायलॉग लिखने वाला कोई और नहीं मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) जो एक अच्छे लेखक हैं. मगर इस फिल्म से पता नहीं उनकी क्या दुश्मनी थी. जो उन्होंने इतने बेहूदा किस्म के डायलॉग लिखे, ऐसे डायलॉग जो हनुमान जी बोल रहे हैं. मतलब मर्यादा, गरिमा नाम की चीज़ नहीं है. मनोज मुन्तशिर के रामायण को लेकर उनके नॉलेज पर भी शक होता है. क्योंकी आदिपुरुष के एक प्रमोशनल वीडियो में उन्होंने कहा था 'हनुमान जी सूर्य को सेब समझकर निगल गए थे' 'सीता भारत की बेटी थीं'. फिर भी मनोज मुन्तशिर से ऐसे डायलॉग्स की उम्मीद किसी को नहीं थी
आदिपुरुष के डायलॉग छपरी हैं
Hindi dialogue lord nolan samji likha hai kya itna cringe lag raha hai abhi mera friend theater mein hai woh bol raha hai chapri cringe dialogues hai bolke adipurush @wtfsanjuyrr
— Sooraj Barjatya ka Prem (FAN AC) (@NeeleshNeil) June 16, 2023
लंका दहन वाले सीन में रावण का बेटा हनुमान जी की पूछ में आग लगाकर कहता है- जली ना? जिसकी जलती है... इसपर हनुमान कहते हैं- कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की... लंका
Disaster dialogue writing by idiot @manojmuntashir. इससे राजनीति करवाओ बस #AdipurushReview #AdipurushWithFamily #Ravan #adipurush pic.twitter.com/m2A1tOIyuu
— Sharte Lagoo (@KumarRankit) June 16, 2023
रावण कहता है- मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया, अभी तो पूरा पिटारा भरा है
एक राक्षस हनुमान से कहता है- तेरी बुआ का बगीचा है जो हवा खाने का गया?
हनुमान कहते हैं- जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा उनकी लंका लगा देंगे
हनुमान रावण से कहते हैं- आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं
Few Disgusting Dialogue from Adipurush... Everyone should know & Boycott this Movie.@JaipurDialogues#AdipurushReview #BoycottAdipurush pic.twitter.com/GGzv0rcBgn
— Shivam Srivastava (@ShivamS88280769) June 16, 2023
आदिपुरुष के डायलॉग सुनकर कानों से खून आ रहा है
Bhaii Yrr #Adipurush Movie Ke Dialogue Suunke Kaano Mein se Khoon Nikal Raha Hai.. Hanuman Ji Theater Chod Ke Bhag Gaye Hooge Abhi Taak Tao 😭😭..
— Wild FOX studios (@WildFOXstu63151) June 16, 2023
Bhai ittna Bewakoof koi Kaase ho skta hai Hanuman ji ko kya bekar present kiya hia Movie Mein 😭😭🥲.. #AdipurushWithFamily