बॉलीवुड

Aadhaar Card Big Update 2023: UIDAI ने जारी किया नया आदेश, 138 करोड़ लोगो के लिए जरूरी अपडेट

Aadhaar Card Update News 2023
x

Aadhaar Card Update News 2023

Aadhaar Card Update News 2023: आधार कार्डधारकों (Aadhaar Cardholders) के लिए लेटेस्ट अपडेट सामने आई है.

Aadhaar Card Update News 2023: आधार कार्डधारकों (Aadhaar Cardholders) के लिए लेटेस्ट अपडेट सामने आई है. UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर अभी नई जानकारी दी है. बताते चले की यदि आप इसे फॉलो नहीं करते तो आपको बेहद नुकसान भुगतना पड़ेगा.

आधार कार्ड आपके लिए एक जरूरी कार्ड है. इसके नंबर के बिना आप बैंक से लेकर घर तक के काम नहीं कर सकते हैं. UIDAI ने बताया है कि आधार में अपडेट कराने पर अगर आपसे कोई भी चार्ज मांगता है तो इसके लिए भी एक नंबर जारी किया है.

UIDAI ने किया ट्वीट

UIDAI ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि अगर कोई भी एजेंसी या फिर कोई भी आधार अपडेट के लिए आपसे चार्ज मांगता है तो आप इसके खिलाफ सख्त कदम उठा सकते हैं. आपको इस काम के लिए सिर्फ 1947 पर कॉल करना है.

आधार एक जरूरी डॉक्युमेंट है तो ऐसे में आपको अपने सभी जरूरी डॉक्युमेंट और बैंक में इसको लिंक करा के रखना चाहिए, जिससे कि किसी भी तरह की परेशानी न हो.

इनकम टैक्स विभाग की तरफ से इसको लेकर ट्वीट भी किया है, जिसमें लिखा है कि आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि, उन सभी पैन धारकों के लिए जो छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, 31.3.2023 है. पैन को आधार से लिंक न करने पर पैन निष्क्रिय हो जाएगा.

Next Story