बॉलीवुड

सलमान खान पर टूटा दुखो का पहाड़, जीजा आयुष शर्मा को लेकर आई बुरी खबर, फूट-फूटकर रोए अरबाज़ और साहिल

सलमान खान पर टूटा दुखो का पहाड़, जीजा आयुष शर्मा को लेकर आई बुरी खबर, फूट-फूटकर रोए अरबाज़ और साहिल
x
सलमान खान का परिवार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का काफी जाना माना परिवार है. जिसकी वजह से आज हर कोई इनको काफी अच्छे से जानते है क्योकि इनका पूरा परिवार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काफी अच्छे स्थान पर है.

सलमान खान का परिवार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का काफी जाना माना परिवार है. जिसकी वजह से आज हर कोई इनको काफी अच्छे से जानते है क्योकि इनका पूरा परिवार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काफी अच्छे स्थान पर है. जैसा की आप सभी जानते है की सलमान खान के पिता सलीम खान अपने समय के काफी अच्छे अभिनेता रह चुके है. जिन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्मे दी है और सभी उनकी फिल्मो को आज भी बेहद पसंद करते दिखाई देते है. इसी कारण आज इनका और खान परिवार का आज काफी बड़ा नाम है. आपको बता दे की खान परिवार में अभी हालही में काफी अच्छी खबर सामने आई थी जिसको देखने के बाद में सभी ने उनको काफी बधाई भी दी है बताया जा रहा है की खान परिवार में सलमान खान के भाई अरबाज़ खान की शादी हुई थी. जिसके बाद एक काफी बुरी खबर सामने आई थी. जो आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे है.

ये है पूरा मामला

दरअसल सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा की कार का एक्सीडेंट हो गया था. ये कांड अरबाज़ खान की शादी के बाद हुआ था. हालांकि ईश्वर की कृपा से आयुष शर्मा कार में मौजूद नहीं थे। उस वक्त केवल उनका ड्राइवर ही गाड़ी चला रहा था। यह घटना खार जिम खाना के पास हुई, जहां नशे में धुत एक कार चालक आयुष की कार से टकरा गया। हालांकि जब इसके बारे में खान परिवार को पता चला तो अरबाज़ खान और साहिल खान समेत सभी के आंसू निकल आये थे. जब आयुष के खैरियत की खबर हासिल हुई तो सभी ने सुकून की साँस ली.


आयुष ने 2018 की फिल्म 'लवयात्री' से अपनी शुरुआत की और आखिरी बार फिल्म 'अंतिम' में नजर आए थे। एक्टर की शादी सलमान खान की बहन अर्पिता खान से हुई है और इस जोड़े के दो बच्चे हैं। बॉलीवुड से न होने के बावजूद आयुष शर्मा ने 2018 में सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म 'लवयात्री' से डेब्यू किया था। सलमान खान को आयुष पर शुरू से ही विश्वास था, इसलिए उन्होंने उन्हें हर मौका दिया।

Next Story