- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- 8वीं फेल काजोल ने कहा-...
8वीं फेल काजोल ने कहा- देश के नेता पढ़े-लिखे नहीं हैं इसी लिए विकास धीमा हो रहा, भयंकर ट्रोल हो रहीं
#Kajol: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपने एक स्टेटमेंट की वजह से भयंकर ट्रोल हो रही हैं. काजोल ने अपनी सीरीज Trial- Pyaar, Kaanoon, Dhokha. के प्रमोशन के दौरान दिए इंटरव्यू में ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद उन्हें ट्रोल्स का शिकार तो होना ही था. काजोल ने एक इंटरव्यू में कहा-
"भारत जैसे देश में बदलाव की गति इतनी धीमी इसलिए है क्योंकि हम अभी भी अपनी परंपराओं में धंसे हुए हैं. और ज़ाहिर तौर पर इसके तार हमारी शिक्षा से जुड़े हुए हैं. जो हमारे नेता लोग हैं, वो पढ़ाई-लिखाई वाले बैकग्राउंड से नहीं आते. माफ करिएगा, मगर मुझे ये कहना पड़ेगा.
बस काजोल ने देश के नेताओं को अनपढ़ कहा तो सोशल मीडिया ट्रोल्स ने उन्हें लपेटे में ले लिया। लोगों को काजोल को याद दिला दिया कि वो खुद 8वीं तक पढ़ी हैं.
काजोल ने जैसे ऐसा बयान देकर खुद को ही एक्सपोज कर दिया है. काजोल खुद तो पढ़ी-लिखी नहीं हैं और दूसरों को ज्ञान बांटने का काम कर रही हैं. बता दें कि काजोल कभी कॉलेज नहीं गईं, कॉलेज क्या वो हाई सेकेंडरी तक नहीं पढ़ पाईं। उन्होंने अपनी 8वीं तक की पढाई सेंट जॉसफ कॉन्वेंट स्कूल, पंचगनी से की है, इसके बाद उन्होंने पढाई छोड़ दी.
काजोल अब भयंकर ट्रॉल हो रहीं
#Kajol herself is school dropout after class 8th pic.twitter.com/VWGHkqV84J
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) July 8, 2023
काजोल का पति गुटखा बेचता है
Kajol is a school dropout.
— Incognito (@Incognito_qfs) July 7, 2023
Her husband sells Guthka.
All that didn't stop her from saying, "We are ruled by uneducated leaders...."
Aisa confidence kahan se milta hai? pic.twitter.com/ITrkiWIyiH
Bolo Zubaan Kesari @itsKajolD pic.twitter.com/T5hGWH8qC7
— Wokeflix (@wokeflix_) July 7, 2023
This crop of nepotism kajol herself is an illiterate school dropout
— Protein Pakoda (@proteinpakoda) July 8, 2023
Her husband sells cancer and look at her overconfidence 🤡 pic.twitter.com/hbvmjAN23w
Kajol is a school dropout
— Swathi Bellam (@BellamSwathi) July 8, 2023
Her husband is a college dropout
And bollywood is one of the most undereducated industry hence they make such silly movies without head & tail. But since most of them are schooled in very posh schools they speak fluently in english and many people… pic.twitter.com/7LHj2wlv2d
जाहिर है कालेज एक एक्टर हैं, उनका पढ़ा लिखा होना उतना जरूरी नहीं है, लेकिन जब बात देश के नेताओं की आती है तो उनमे अक्ल होना जरूरी है. खैर काजोल के ऊपर एक बात फिट बैठती है 'जिनके घर शीशे के होते हैं उन्हें दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए'