REWA वाले सावधान : चीन से आई थी युवती एक हफ्ते रही, किसी को भी नहीं लगी भनक, कोरोना वायरस ने मचाया खौफ
REWA: CORNEA VIRUS को लेकर समूचा विश्व भले ही भयाक्रांत है लेकिन प्रदेश का प्रशासनिक अमला इस बात को लेकर बेखबर है। सरकारी कवायदें केवल एडवाइजरी तक सीमित रह गई हैं। प्रशासनिक अमले द्वारा किये जा रहे दावे की पोल उस वक्त खुल कर सामने आ गई जब चीन से भोपाल के रास्ते रीवा पहुंची श्रेया एक हते तक REWA में रही और उसके बाद BILASPUR के लिए रवाना हो गई। लेकिन प्रशासनिक अमला इस बात से अंजान बना रहा और उस युवती का किसी प्रकार का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराया गया। इस बड़ी लापरवाही के चलते गंभीर हादसे की आशंका बलबती हो गई है। काबिलेगौर है कि चीन से भोपाल के रास्ते REWA पहुंची श्रेया का न तो भोपाल और न ही रीवा के प्रशासनिक अमले ने किसी प्रकार का कोई स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
वहीं BHOPAL संचालनालय द्वारा जिले के स्वास्थ्य अमले को उस दिन मेल से इस संबंध में जानकारी भेजी गई जिस दिन श्रेया अपने शादी के मंडप में बैठ रस्में पूरी कर रही थी। ऐसी स्थिति में जानकारी मिलने के बावजूद प्रशासनिक अमला कोई कदम नहीं उठा पाया। वहीं शादी के बाद श्रेया बिलासपुर के लिए भी रवाना हो गई। बताया गया है कि मउगंज के फूलकरण सिंह ग्राम के एक सेंगर व्यक्ति भी चीन से रीवा आये हुए थे और अपने घर में रूकने के बाद भोपाल चले गये। लेकिन इस बात की तस्दीक करने की जरूरत स्वास्थ्य अमले ने नहीं किया।