बिलासपुर

रायपुर : मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुई युवती से की बातचीत

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:48 AM IST
रायपुर : मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुई युवती से की बातचीत
x
रायपुर : मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुई युवती से की बातचीत छत्तीसगढ़ में इलाज की व्यवस्था की देश में ही नहीं विदेशों में

रायपुर : मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुई युवती से की बातचीत

छत्तीसगढ़ में कोरोना के इलाज की व्यवस्था की देश में ही नहीं विदेशों में भी हो रही सराहना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से राज्य में कोरोना से संक्रमित पहली युवती से दूरभाष पर बातचीत कर उनका हालचाल जाना। युवती ने बताया कि वह अब पूरी तरह स्वस्थ्य है। घर में गाईड लाईन के अनुसार क्वरेंटाईन का पालन कर रही है। युवती ने मुख्यमंत्री से कहा कि यहां मेडिकल टीम और राज्य शासन से भरपूर सहयोग मिला। इससे उनका और उनके परिवार का हौसला बढ़ा है

सतना में रेलवे ने ट्रेन के दो कोच को कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया

युवती ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके तीन दोस्त कोरोना से पीडित थे, लेकिन वह सबसे पहले ठीक हुई। तीन दोस्त में एक चंडीगढ़ और एक बंगाल में एडमिट हुए थे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में दस में से सात कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए है। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 70 है। राज्य में कोराना मरीजों की देखभाल बेहतर ढंग से हो रही है। इससे देश ही नहीं पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो रहा है।

युवती ने कहा कि मुख्यमंत्री से लगातार मिले सहयोग से पूरे परिवार की हिम्मत बढ़ी। इसके लिए युवती ने उनके प्रति आभार भी जताया। युवती ने कहा कि आपसे बातचीत कर मेरा हौसला बढ़ गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बातचीत के दौरान उम्मीद जताई कि कोरोना से संक्रमित तीन मरीज भी जल्द ठीक होकर अपने घर लौट जाएंगे।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story