बिलासपुर

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस-नक्सलियों में मुठभेड़ 17 जवान शहीद, लापता 13 जवानों के शव मिले

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:46 AM IST
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस-नक्सलियों में मुठभेड़ 17 जवान शहीद, लापता 13 जवानों के शव मिले
x
सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस-नक्सलियों में मुठभेड़ 17 जवानों के शहीद होने की खबर आई है. ये जवान STF, DRG और कोबरा बटालियन के थे.

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस-नक्सलियों में मुठभेड़ 17 जवानों के शहीद होने की खबर आई है. ये जवान STF, DRG और कोबरा बटालियन के थे.

तीन जवानों के शहीद होने की पुष्टि पुलिस उच्चाधिकारियों ने शनिवार देर रात ही कर दी थी. शहीद जवानों में 8 डीआरजी बुर्कापाल और 5 एसटीएफ बुर्कापाल के बताए जा रहे हैं. जबकि 3 डीआरजी चिंतागुफा और आर्मी के जवान शामिल थे. नक्सलियों ने 12 एके-47 सहित 15 हथियार भी लूटकर ले गए हैं. सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है. जबकि घायलों में 5 DRG बुर्कापाल, 4 STF बुर्कापाल, 2 DRG चिंतागुफा और 3 आर्मी के जवान घायल हैं.

इसमें बड़े नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं सुरक्षबलों के 15 जवान घायल हो गए थे. जिन्हें एयरलिफ्ट करके रायपुर ले जाया गया था. बता दें कि शुक्रवार की रात एलमागुंडा जिले के चिंतागुफा में DRG, STF बुर्कापाल और कोबरा बटालियन की टीम रात डेढ़ बजे ऑपरेशन पर निकली थी. ऑपरेशन से लौटने के दौरान शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे नक्सलियों से मुठभेड़ हुई हो गई थी. 3 घंटे तक लगातार मुठभेड़ चली थी. इस मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली नेताओं के भी मारे जाने और घायल होने सूचना है.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story