बिलासपुर

छत्तीसगढ़ CM BHUPESH ने 1.90 लाख से अधिक को दिया गया निःशुल्क राशन

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:49 AM IST
छत्तीसगढ़ CM BHUPESH ने 1.90 लाख से अधिक को दिया गया निःशुल्क राशन
x
छत्तीसगढ़ CM BHUPESH ने 1.90 लाख से अधिक को दिया गया निःशुल्क राशनरायपुर, कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए लागू लाॅकडाउन के दौरान

छत्तीसगढ़ CM BHUPESH ने 1.90 लाख से अधिक को दिया गया निःशुल्क राशन

रायपुर, कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए लागू लाॅकडाउन के दौरान CM BHUPESH के निर्देशन पर गरीबा और जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं राशन की समस्या से उबारने के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्था की गई है। प्रदेश के सभी जिलों में गरीबों, मजदूरों और निराश्रित लोगों को निःशुल्क भोजन के साथ ही निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। इसके लिए राज्य भर में जगह-जगह राहत शिविर लगाए गए हैं।

NAGPUR से REWA पंहुचा युवक, तेज बुखार, सर्दी, जुकाम की थी शिकायत !

प्रदेश में विगत मंगलवार 14 अप्रैल को एक लाख 90 हजार 835 जरूरतमंदों, श्रमिकों एवं निराश्रितों को निःशुल्क भोजन व राशन उपलब्ध कराया गया। इनमें 64 हजार 343 लोगों को भोजन, 68 हजार 442 लोगों को राशन वितरण और 58 हजार 50 लोगों को स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन एवं खाद्यान्न वितरण शामिल है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, सेनेटाइजर एवं दैनिक जरूरत का सामान भी जिला प्रशासन, रेडक्रॉस तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की सहयोग से जरूरतमंदों को मुहैया कराया जा रहा हैं। विगत 14 अप्रैल को स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से दो लाख 27 हजार 103 मास्क एवं सेनेटाईजर, साबुन आदि का वितरण जरूरतमंदों को किया गया हैं।

सुखेन्द्र सिंह बन्ना और सिद्धार्थ कुशवाहा पर कार्यवाही पर भड़के अजय सिंह राहुल, कहा..

प्रदेश में विगत 14 अप्रैल मंगलवार को जिला प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से दुर्ग जिले में 81 हजार 681 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं राशन प्रदाय किए जाने के साथ ही उन्हें कोरोना संक्रामक बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए मास्क एवं अन्य सामाग्री का वितरण किया गया है।

इसी तरह सुकमा जिले में 646, राजनांदगांव जिले में 13 हजार 60, रायगढ़ जिले में 4 हजार 982, बस्तर जिले में 11 हजार 853, कांकेर जिले में 7 हजार 942, बीजापुर जिले में 250, जशपुर जिले में 540, कोरिया जिले में 8 हजार 581, सूरजपुर जिल में 1 हजार 718, बालोद जिले में 907, कबीरधाम जिले में 2 हजार 11,

बलौदाबाजार जिले में 4 हजार 698, धमतरी जिले में 2 हजार 477, महासमुंद जिले में एक हजार 35, बलरामपुर जिले में 7 हजार 539, कोरबा जिले में एक लाख 27 हजार 76, सरगुजा जिले में 3 हजार 15, जांजगीर-चांपा जिले में 15 हजार 277,

बिलासपुर जिले में 5 हजार 129, रायपुर जिले में 29 हजार 322, कोण्डागांव जिले में 2 हजार 155, दंतेवाड़ा जिले में 36 हजार 657, बेमेतरा जिले में 2 हजार 20, गरियाबंद जिले में 27 हजार 787, नारायणपुर जिले में दो हजार 48, मुंगेली जिले में 15 हजार 36 और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 2 हजार 496 जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन, राशन एवं अन्य सहायता उपलब्ध करायी गई हैं।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story