दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र दंतेवाडा में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। नक्सलवाद से जूझ रहे प्रदेश के लिए यह राहता देने वाली खबर है। बताया जाता है कि आत्मसमर्पण करने वालों मंे एक महिला भी है। साथ ही 3 लाख के इनामी सुरेश कादती ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाडा एस पी अभिषेक पल्लवा के प्रयास से यह सब हो पाया है। श्री पल्लव ने बताया कि नक्सलियों ने शनिवार शाम को पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों की मौजूदगी में नक्सलियांे ने आत्मसमर्पण किया है। जिसमें एक महिला भी है।
बताया गया है कि नक्सली अपने संगठन के विचारधारा से र्मांिशक तौर पर परेशान थ। उन्हे अपना कोई भविष्य ही समझ में नही आ रहा था। वही अधिकारियो का कहना है कि नक्सलियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही पुनर्वास अभियान जिसे लोन वर्राटू से प्रभावित हो कर आत्मसमर्पण किया है।
वही आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का कहना है कि वह माओवादी विचाराधार से थक चुके है। उन्हे अपना भविष्य ही नहीं दिख रहा है। आत्मसमर्पण करने वालें अन्य नक्सलियों का भी कहना था कि वह सरकार की लोन वर्राटू नीति से प्रभावित हुए और घर वापसी कर रहे हैं।