बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में अब तक 1049.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:00 PM IST
छत्तीसगढ़ में अब तक 1049.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई
x
छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 1049.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा

छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में एक जून से अब तक कुल 1049.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. प्रदेश में सर्वाधिक बीजापुर जिले में 2008.3 मि.मी. और सबसे न्यूनतम सरगुजा में 726.3 मि.मी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है.

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित की गई जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक

  1. सूरजपुर में 1159.1 मि.मी.,
  2. बलरामपुर में 944.9 मि.मी.,
  3. जशपुर में 1090.2 मि.मी.,
  4. कोरिया में 926.7 मि.मी.,
  5. रायपुर में 953.8 मि.मी.,
  6. बलौदाबाजार में 959.5 मि.मी.,
  7. गरियाबंद में 977.0 मि.मी.,
  8. महासमुन्द में 1146.1 मि.मी.,
  9. धमतरी में 962.5 मि.मी.,
  10. बिलासपुर में 1125.5 मि.मी.,
  11. मुंगेली में 767.3 मिमी,
  12. रायगढ़ में 1030.2 मि.मी.,
  13. जांजगीर-चांपा में 1118.1 मि.मी. तथा
  14. कोरबा में 1156.1 मि.मी.
  15. गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 908.3 मि.मी.,
  16. दुर्ग में 886.0 मि.मी.,
  17. कबीरधाम में 791.3,
  18. राजनांदगांव में 833.6 मि.मी.,
  19. बालोद में 933.7 मि.मी.,
  20. बेमेतरा में 949.8 मि.मी.,
  21. बस्तर में 1068.3 मि.मी.,
  22. कोण्डागांव में 1300.2 मि.मी.,
  23. कांकेर में 894.6 मि.मी.,
  24. नारायणपुर में 1174.1 मि.मी.,
  25. दंतेवाड़ा में 1341.7 मि.मी. तथा
  26. सुकमा में 1215.5 औसत दर्ज की गई है.

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित की गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 31 अगस्त को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सूरजपुर में 0.9 मि.मी., बलौदाबाजार में 0.2 मि.मी., कोरबा में 0.4 मि.मी., बस्तर में 2.7 मि.मी., जांजगीर-चांप में 1.1 मि.मी., दंतेवाड़ा में 0.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, 84 साल की उम्र में अस्पताल में ली अंतिम सांस

बाढ़ के कारण 12 घंटो से पेड़ पर फसे आदमी को भारतीय वायु सेना ने बचाया, देखिये वीडियो

JioFiber : एक सितम्बर से इन यूजर्स को 30 दिन तक मिलेगी फ्री सर्विस, जानिए नए और धांसू प्लान

PM MODI का बड़ा ऐलान, अब न अनाज सड़ेगा और न ही गलेगा, पढ़िए पूरी खबर

साल 2020 रहा घातक, 1 सितम्बर को बचेगी दुनिया या होगी टक्कर, चौका देगी आपको ये खबर

अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को सजा सुनाई, 1 रूपए का अर्थदंड, नहीं दिया तो 3 माह की होगी जेल

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story