बिहार

तेजस्वी यादव का चुनावी वादा कहा- जीतते ही देंगे 10 लाख नौकरियां, देवेंद्र फडणवीस ने ली चुटकी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:04 PM IST
तेजस्वी यादव का चुनावी वादा कहा- जीतते ही देंगे 10 लाख नौकरियां, देवेंद्र फडणवीस ने ली चुटकी
x
बिहार चुनाव : देश में चुनाव आते ही चुनावी वादे या चुनावी चूर्ण की बरसात होने लगती है , ऐसे में बिहार के तेजस्वी यादव ने घोषणा की है की

तेजस्वी यादव का चुनावी वादा कहा - जीतते ही देंगे 10 लाख नौकरियां , देवेंद्र फडणवीस ने ली चुटकी

बिहार चुनाव : देश में चुनाव आते ही चुनावी वादे या चुनावी चूर्ण की बरसात होने लगती है ,

ऐसे में बिहार के तेजस्वी यादव ने घोषणा की है की तेजस्वी पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।

आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने पटना पहुंची EC की टीम

तेजस्वी यादव ने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा में 2.5 लाख कर्मियों की जरूरत है, जबकि 50 हजार पुलिसकर्मियों का पद बिहार में खाली है।

उन्होंने कहा कि अगर हमारी सत्ता में वापसी होगी, तो इन पदों को भरने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो, पहली कैबिनेट में पहली कलम से बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।

बिहार में 4 लाख 50 हजार रिक्तियां पहले से ही है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हजार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है।

बिहार में COVID 19 रिकवरी रेट 92% के करीब, 1,527 नए मामले

10 लाख अपराधियों को नौकरी देंगे तेजस्वी- फडणवीस फडणवीस ने कहा कि कल मैंने सुना कि तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि वो पहली कैबिनेट के बाद ही 10 लाख नौकरियों को देंगे।
देवेंद्र फडणवीस ने टाउन हॉल बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं से ये बात कही कि मुझे पता चला है कि वो किन्हें नौकरियां देंगे। वो 10 लाख स्वदेशी पिस्टल खरीदेंगे और बिहार एक बार फिर अपहरण और लूटमार के मामले देखेगा।
तेजस्वी यादव इन पिस्टल को अपने समर्थकों में बांट देंगे और इस नौकरी की बात वो कर रहे थे। वो 10 लाख किडनैपर्स, डाकू और कातिलों को ये नौकरी देंगे।

PM नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आज नमामि गंगे मिशन के तहत उत्तराखंड में छह मेगा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव आयोग ने शुक्रवार को तारीखों का एलान किया था। राज्य में तीन चरणों में मतदान होंगे।

पहले चरण की वोटिंग 28 अक्तूबर, दूसरे चरण की वोटिंग तीन नवंबर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को मतदान होंगे।

वहीं 10 नवंबर को मतगणना होगी। वहीं कोविड-19 के मद्देनजर खास इंतजाम किए गए हैं।

COVID19: भारत 1 लाख Covid19 मौतों के करीब, रोज हो रही है लगभग 1000 मौते

NCB ने प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद से कहा करण जौहर को फंसा दो और तुम खुद…

जेल जाने के पहले ऐसी थी Rhea Chakraborty की लाइफ, इस तरह करती थी एन्जॉय

जब Sunny Leone ने 11 साल की उम्र में किया था Kiss और 16 साल की उम्र में खोई थी वर्जिनिटी फिर कहा…

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story