बिहार

कोर्ट में जज ने फटकारा तो 2 पुलिस वालों ने न्यायाधीश को पीट डाला, गालियां भी दी

कोर्ट में जज ने फटकारा तो 2 पुलिस वालों ने न्यायाधीश को पीट डाला, गालियां भी दी
x
जज की पिटाई करने वाले पुलिस कर्मचारियों को अरेस्ट कर लिया गया है और, पटना हाईकोर्ट ने इस मामलें को संज्ञान में ले लिया है

बिहार के मधुबनी डिस्ट्रिक कोर्ट में हंगामा मच गया जब दो पुलिस कर्मचारी कोर्ट के जज को ही न्यायालय के भीरत पीटने लगे। पुलिसवालों ने जज को गालियां दी और बंदूक निकाल कर धमकाया भी। दरअसल एक सुनवाई के दौरन ये घटना हुई जब जज ने पुलिस कर्मचारियों को एक कार्रवाई में सही तरीके से काम ना करने को लेकर फटकार लगाई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मधुबनी जिले के झंझारपुर के अपर जिला एवं सत्र नयायधीश अविनीश कुमार के ऊपर दो पुलिस वालों ने अचानक से हमला कर दिया और उनपर पिस्टल तान कर उन्हें गालियाँ देते रहे। जज को पीटने वाले पुलिस कर्मचारियों के नाम SHO गोपाल दास और SI अभिमन्यु कुमार है। दोनों पुलिस कर्मी मधुबनी के घोघरडीहा थाने मन कार्यरत हैं।

जज के साथ वकील भी घायल हो गए

ADJ अविनाश कुमार सुरक्षित हैं हालाँकि इस घटना के बाद वो काफी डरे हुए हैं, उन्हें मामूली चोटें आई हैं इस दौरन जज का बचाव करने वाले कुछ वकीलों को भी चोटें आई हैं। दोनों पुलिस वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले को पटना हाईकोर्ट ने संज्ञान में ले लिया है

क्यों हुई जज की पिटाई

पता चला है कि ADJ कोर्ट में पुलिस को लेकर जो टिप्पड़ीं करते हैं उसको लेकर वो हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक मामलें में हमला करने वाले दोनों पुलिस कर्मचारियों पर ठीक से धाराएं ना लगाने को लेकर उन्हें फटकार लगाई थी, दोनों पुलिस वाले जज से नाराज चल रहे थे। इसके बाद कोर्ट ने दोनों लापरवाह पलिस कर्मचारियों को अगली डेट में उपस्थित रहने का आदेश दिया जिससे वह और भी गुस्सा हो गए और जब कोर्ट में ADJ अविनाश कुमार पहुंचे तो सुनवाई के बीच में ही आरोपी पुलिस वालों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

हाईकोर्ट ने सरकार से माँगा जवाब

बिहार में ऐसी पहली घटना हुई है जब पुलिस वालों ने किसी जज को भरी अदालत में सुनवाई के दौरान पीटा हो। ये घटना पूरे राज्य के लिए चर्चा का विषय बन गया है। इस ममलेमको पटना उच्च न्यायालय ने अपने संज्ञान में लेते हुए 29 नवंबर को सुनवाई करने के लिए आदेशित किया है। पटना HC ने बिहार के प्रमुख सचिव, पुलिस महानिदेशक पटना, गृह विभाग और मधुबनी पुलिस अधीक्षक से इस घटना को लेकर जवाब माँगा है।

बार एसोसिएशन भी भड़क गया

इस घटना के बाद बार एसोसिएशन झाँझपुर के उपाध्यक्ष ने कहा जिस तरह कोर्ट रूम के बीच बहस के दौरन पुलिसकर्मियों ने जज साहब पर हमला किया है, वो निंदनीय है, यह न्याय व्यवस्था को दबाने की कोशिश है। बार एसोशिएशन ने पुलिस SP पर भी आरोप लगाए हैं और इस मामलें की तुरंत न्यायिक जांच कराए जाने की मांग उठाई है और ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story