तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को क्या धमकी देदी? बवाल मचा हुआ है
What threat did Tej Pratap Yadav give to Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 13 मई को बिहार में एक बड़ा कार्यक्रम करने वाले हैं. ऐसे में लालू प्रसाद यादव के बेटे और RJD नेता तेज प्रताप यादव ने उनका वेलकम करने की बजाय धमकी दे दी है. तेज प्रताप यादव ने धीरेन्द्र कृष्ण को एयरपोर्ट में ही रोकने की बात कही है.
तेज प्रताप ने धीरेन्द्र शास्त्री को क्या कहा
तेज प्रताप यादव ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कई ट्वीट किए. उन्होंने सबसे पहले कहा 'धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा'' इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा तैयारी पूरी है...हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हैं भाई भाई....
धर्म को टुकड़ो में बाटने वालो को करारा जवाब मिलेगा ।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 30, 2023
तैयारी पूरी है...हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई....#DSS pic.twitter.com/91GqyRwI3y
इससे पहले तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था-
अगर बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा. अगर वो भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई, तभी उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है.
#WATCH अगर बागेश्वर बाबा हिंदू मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा। अगर भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है: धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे पर… pic.twitter.com/Cu3R2ID644
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
धीरेंद्र शास्त्री का बिहार कार्य्रकम
धीरेन्द्र शास्त्री 13 मई को बिहार दौरे पर जा रहे हैं. यहां वह पटना के नौबतपुर में कार्यक्रम करने वाले हैं. हालांकि उन्होंने तेज प्रताप की दी चेतावनी पर कोई प्रतिकिया नहीं दी है. लेकिन जिस हिसाब से तेज प्रताप लगातार धमकी दे रहे हैं उससे यह संदेह जरूर है कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में बवाल हो सकता है.