WATCH: मधुबनी के हरलाखी में चुनावी रैली के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्याज़ फेंके गए
मधुबनी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मंगलवार को बिहार चुनाव के तीसरे चरण के लिए मधुबनी के हरलाखी क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी किसी ने उनपर प्याज फेंक दिया गया।
कुमार पिछड़ी जातियों और जनजातियों के लोगों को रोजगार देने के बारे में बोल रहे थे, जब भीड़ में से किसी ने उन पर प्याज फेंका।
#WATCH: मधुबनी के हरलाखी में चुनावी रैली के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्याज़ फेंके गए।#BiharPolls pic.twitter.com/xIgR39uS5J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020
हालांकि, प्याज ने नेता को नहीं लगी ।
जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ में उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए गया , तो कुमार ने कहा और "खोबो फेनको (फेंकते रहो)" दोहराते रहे।
नीतीश कुमार सभा को बताते हैं, "इसे छोड़ दो, इन बातों पर ध्यान मत दो"।
उन्होंने 10 लाख सरकारी नौकरियों के अपने वादे पर विपक्षी राजद पर हमला करते हुए कहा कि 15 साल तक सत्ता में रहने पर वे कुछ नहीं कर सके, अब क्या करेंगे ।
बिहार के सीएम ने कहा कि उनकी सरकार न केवल सरकारी नौकरी, बल्कि रोजगार के अन्य साधन भी उपलब्ध कराएगी।