बिहार

बिहार के खगड़िया में गंगा नदी पर निर्माधीन पुल गिरा, वीडियो चौंका देगा

बिहार के खगड़िया में गंगा नदी पर निर्माधीन पुल गिरा, वीडियो चौंका देगा
x
Under-construction bridge collapses on Khagaria Ganga river of Aguwani-Sultanganj in Bihar: बिहार के खगड़िया गंगा नदी में पुल गिरने का वीडियो (Video of bridge collapse in Bihar's Khagaria river) वायरल हो गया है

Bridge Collapse in Bihar's Khagaria Ganga River Video: बिहार के खगड़िया में रविवार 4 जून को को गंगा नदी पर बन रहा सुपर स्ट्रक्चर पुल गिर गया। अगुवानी- सुल्तानगंज पुल गंगा नदी में समा गया (Aguwani-Sultanganj bridge drowned in river Ganga). लोग ब्रिज गिरने का वीडियो बनाते रहे जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

बिहार की गंगा नदी में पुल गिरा

बिहार के खगड़िया में गंगा नदी के ऊपर बन रहे अगुवानी- सुल्तानगंज पुल का निर्माण पूरा नहीं हुआ था. इसमें लोगों की आवाजाही बिलकुल नहीं थी. निर्माणधीन पुल के करीब 100 मीटर तक का हिस्सा गंगा नदी में गिर गया. गनीमत रही कि रविवार के दिन पुल निर्माण का काम नहीं हो रहा था वरना यह घटना हादसे में बदल सकती थी. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. बताया गया है कि 29 अप्रैल 2022 की रात इसी पुल के 36 स्पैन गिर गए थे. फिर भी ठेका कंपनी को इस कॉन्ट्रैक्ट से हटाया नहीं गया

बताया गया है कि अगुवानी- सुल्तानगंज पुल का निर्माण को SP सिंगला नाम की कंपनी कर रही थी. करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे इस पुल की गुणवत्ता का अंदाजा इसके बनने से पहले ही पता चल गया. अच्छा हुआ कि पुल अधूरे में ही गिर गया, अगर पूरा होने के बाद गिरता तो कई लोग मारे जाते। इस घटना के बाद पब्लिक बिहार सरकार को खरी-खोटी सुना रही है. विपक्ष ने भी बयानबाजी शुरू कर दी है.


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story